Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन ने कहा इस साल हर दिन करूंगा काम, कई फिल्में हैं कतार में

अजय देवगन ने कहा इस साल हर दिन करूंगा काम, कई फिल्में हैं कतार में

देवगन ने कहा, "मुझे यह सोचना अच्छा लगता है कि मैं हर दिन काम करने जा रहा हूं।मैं बस यही चाहता हूं।"

Edited by: IANS
Published : January 03, 2022 7:31 IST
 अजय देवगन ने कहा इस...
Image Source : INST/AJAYDEVGN  अजय देवगन ने कहा इस साल हर दिन करूंगा काम

Highlights

  • अजय ने फिल्म 'आरआरआर' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में खास भूमिका निभाई है
  • अजय 'मैदान' और इंद्र कुमार की 'थैंक गॉड' में भी नजर आएंगे
  • वह जल्द ही 'कैथी' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे

अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन ने बताया कि आने वाला साल उनकी परियोजनाओं के कारण काफी व्यस्त रहने वाला है और वह हर दिन काम पर जाएंगे।

अभिनेता ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा, "मेरे पास एक निर्देशन है जो कि 'रनवे 34' अप्रैल में आएगी और एक ओटीटी 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' फरवरी के आखिर या मार्च में रिलीज होगी। मैं दो से तीन नई फिल्में शुरू करने वाला हूं।"

देवगन ने कहा, "मुझे यह सोचना अच्छा लगता है कि मैं हर दिन काम करने जा रहा हूं। मैं बस यही चाहता हूं।"

उन्होंने 2022 में आने वाली फिल्म 'आरआरआर' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में खास भूमिका निभाई है। अजय 'मैदान' और इंद्र कुमार की 'थैंक गॉड' में भी नजर आएंगे।

वह जल्द ही 'कैथी' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे। अभिनेता के पास कई और परियोजनाएं हैं जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।अजय देवगन फिल्म सूर्यवंशी में केमियो रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वे RRR, गंगुबाई काठियावड़ी, रनवे 34, मैदान, सर्कस और थैंक गॉड जैसी फिल्मों का का हिस्सा हैं। यही नहीं वे कैथी फिल्म के रीमेक में और रोहित शेट्टी की सिंघम 3 में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement