Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिर डायरेक्टर बने 'सिंघम', अक्षय कुमार करेंगे फिल्म में लीड रोल, अजय देवगन ने खुद दी जानकारी

फिर डायरेक्टर बने 'सिंघम', अक्षय कुमार करेंगे फिल्म में लीड रोल, अजय देवगन ने खुद दी जानकारी

अजय देवगन ने अपनी अगली डायरेक्टोरल फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन की पांचवी फिल्म होगी, जिसे डायरेक्ट करेंगे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 17, 2024 8:28 IST, Updated : Nov 17, 2024 9:01 IST
Akshay kumar And Ajay Devgn
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार-अजय देवगन

अजय देवगन ने अपने करियर 135 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन एक शानदार डायरेक्टर भी हैं। अजय ने अपनी 5वीं डायरेक्टोरल फिल्म का भी अनाउंस कर दिया है। अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार बतौर हीरो नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद अजय देवगन ने दी है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंचे अजय देवगन ने बताया कि 'मैं एक फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं, जिसमें अक्षय कुमार भी हीरो रहने वाले हैं। हालांकि फिल्म की डिटेल्स अभी बताना थोड़ा जल्दी होगा।' अजय देवगन इससे पहले भी 4 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। 

इससे पहले डायरेक्ट कर चुके हैं 4 फिल्में

अजय देवगन इससे पहले 4 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। साल 2008 में आई फिल्म 'यू मी और हम' से अजय देवगन ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था। इस फिल्म की काफी तारीफ हुई थी और करीब 40 करोड़ रुपयों की कमाई भी की थी। इसके बाद 2016 में शानदार ग्राफिक्स से सजी फिल्म शिवाय ने भी वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। 2021 में आई भोला और 2022 में रनवे-34 भी बनाई थी। अब अजय देवगन की ये पांचवीं डायरेक्टोरल फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं। 

एक्शन हीरो के तौर पर हुई थी शुरुआत

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के स्टंटमैन रहे हैं। फिल्म माहौल में ही बचपन गुजारने के बाद बड़े होकर अजय देवगन ने हीरो बनने का सपना देखा। इसके बाद 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत की। शुरुआत में एक एक्शन हीरो के तौर पर अजय देवगन ने अपनी इमेज बनाई। इसके बाद कुछ ही फिल्मों ने उन्हें हीरो बना दिया। अब अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप-5 सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। अजय ने अपने करियर में अब तक 135 फिल्मों में काम किया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement