Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ऐश्वर्या राय से जलती हो', अटपटा कमेंट कर बुरी फंसी एक्ट्रेस की भाभी, पता चल गई चिढ़ने की वजह

'ऐश्वर्या राय से जलती हो', अटपटा कमेंट कर बुरी फंसी एक्ट्रेस की भाभी, पता चल गई चिढ़ने की वजह

ऐश्वर्या राय को लेकर चर्चाएं खत्म ही नहीं हो रही हैं। अब एक और मामला उजागर हो गया है। अब तक चर्चाएं थीं कि एक्ट्रेस का बच्चन परिवार से टकराव है, लेकिन अब एक नया ही मामला सामने आया है, जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस के रिश्ते उनकी भाभी के साथ भी ठीक नहीं हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 27, 2024 9:23 IST, Updated : Nov 27, 2024 9:23 IST
Aishwarya Rai
Image Source : INSTAGRAM भाई की शादी में परिवार के साथ ऐश्वर्या राय।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर हर ओर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया इससे भरा पड़ा है। लगातार कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अलगाव की संभावनाएं हैं। ये मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, इस कपल ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन यह अनुमान लगाया गया कि बच्चन परिवार में पारिवारिक विवाद चल रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने हमेशा इसका ठीकरा श्वेता बच्चन और जया बच्चन पर पर फोड़ा है और ऐश्वर्या के चाहने वालों ने अक्सर उन्हें ट्रोल किया है। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब श्वेता ने ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी यानी भाई की पत्नी श्रीमा राय को फूल भेजे। इस घटना ने लोगों को चौंका दिया और लोगों को लगने लगा कि सब ठीक हो गया है और परिवार के विवाद खत्म हो गए हैं। इसी चर्चा के बीच लोगों ने श्रीमा राय की सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाल ली है और इससे एक नया विवाद उजागर हुआ है।  

वायरल हो रहे ये कमेंट

हाल ही में रेडिट पर एक यूजर ने श्रीमा राय के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस के एक फैन ने पूछा था कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ कोई फोटो क्यों नहीं पोस्ट करती हैं। इस पर श्रीमा ने जवाब देने में कोई समय नहीं लगाया और ऐश्वर्या के प्रशंसक को अभिनेत्री के पेज पर जाने की सलाह दी, जो आराध्या के साथ उनकी सिंगल तस्वीरों और स्नैपशॉट से भरा हुआ है। श्रीमा ने लिखा, 'तुम उनके पेज पर जाकर उनकी तस्वीरें देख सकते हैं और वहां उन्होंने सिर्फ अपनी फोटो ही पोस्ट की हैं, मेरी कोई भी तस्वीर नहीं है। वो आपको संतुष्ट कर देगा।' यूजर ने झट से उनकी बातों का जवाब दिया और लिखा, 'ओह तो इसका मतलब आप उनसे जलती हैं। बहुत खूब, बिल्कुल मैं तो उनका डाई हार्ड फैन हूं।'

Aishawarya rai sister in law

Image Source : INSTAGRAM
श्रीमा राय के कमेंट।

श्रीमा नहीं चाहती ये बात

श्रीमा भी पीछे रहने वालों में नहीं हैं। उन्होंने एक और कमेंट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, 'मुझे तो पता ही नहीं था कि आप ऐश्वर्या राय की भाभी हैं, इस फोटो को देखने से पहले।' इसके जवाब में श्रीमा ने लिखा, 'गुड, मैं चाहती हूं कि आप मुझे देखें, मेरे वजूद की वजह से।' इस तरह के क्रप्टिक जवाबों ने रेडिटर्स को और चटपटी गॉसिप करने पर मजबूर कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि ये टिप्पणियां श्वेता बच्चन द्वारा श्रीमा राय को फूल भेजे जाने के बाद सामने आईं। 

लोगों का रिएक्शन

श्रीमा की टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तो, यह अटकलें नहीं हैं, ऐश को श्वेता और श्रीमा दोनों ही नापसंद करती हैं।' दूसरे यूजर ने जवाब दिया, 'दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। इस तरह, दोनों बहनें दोस्त हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या के बहुत से लोगों के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। अपनी निजी जिंदगी में भी और इंडस्ट्री में भी।' बता दें, कई रिपोर्ट्स में पहले ही ये भी दावा किया जा चुका है कि ऐश्वर्या राव का न सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि अपने भाई आदित्य राय और भाभी श्रीमा राय से भी रिश्ता तल्ख है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement