Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Aishwarya Rai Bachchan ने ली Ponniyin selvan 1 के सेट पर सेल्फी, हुस्न देख लोग हुए बेहाल

Aishwarya Rai Bachchan ने ली Ponniyin selvan 1 के सेट पर सेल्फी, हुस्न देख लोग हुए बेहाल

Ponniyin selvan 1: तृषा कृष्णन ने 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट पर ऐश्वर्या बच्चन के साथ सेल्फी ली, अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।

Written By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Sep 24, 2022 9:00 IST, Updated : Sep 24, 2022 9:00 IST
Ponniyin selvan 1
Image Source : INSTAGRAM_TRISHAKRISHNAN Ponniyin selvan 1

Highlights

  • Ponniyin selvan 1 के सेट से सामने आई तस्वीर
  • ऐश्वर्या और तृषा में नजर आई करीबियां
  • वायरल हो रही है तस्वीर

Ponniyin selvan 1: अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक तस्वीर खींची। अभिनेत्री तृषा कृष्णन द्वारा ली गई इस सेल्फी में ऐश्वर्या और तृषा काफी अच्छी नजर आ रही हैं। कैप्शन के लिए तृषा ने लिखा, "ऐश"।

फिल्म, जिसका पहला भाग 30 सितंबर को रिलीज होगा। यह एक ऐतिहासिक कहानी है, जो कि महान राजा चोझन के ऊपर है।

मणिरत्नम द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में वर्णित, फिल्म में अभिनेता विक्रम, ऐश्वर्या, तृषा, कार्थी, जयम रवि, जयराम, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रभु और प्रकाश राज सहित कई शीर्ष सितारे नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी। वह रानी नंदिनी और मंदाकिनी देवी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

यह फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक होगी।

Samantha Ruth Prabhu Health Update: सामंथा रूथ प्रभु करा रहीं विदेश में इलाज? अब सामने आया बीमारी का सच

Rakhi Sawant को फिर प्यार में मिला धोखा!, ब्वॉयफ्रेंड आदिल ने इस वजह से शादी करने के लिए किया इंकार

Koffee With Karan: फिल्म में ही नहीं असल ज़िंदगी में भी 'वो' हैं Ananya Pandey, एक साथ दो-दो लड़कों को करती थीं डेट!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement