Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रामलला को देख इमोशनल हुए सितारे, सोनू निगम से लेकर मालिनी अवस्थी ने रोते हुए जाहिर किए जज्बात

रामलला को देख इमोशनल हुए सितारे, सोनू निगम से लेकर मालिनी अवस्थी ने रोते हुए जाहिर किए जज्बात

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए पहुंचे सितारों का रिएक्शन सामने आ रहा है। कई सितारें इस दौरान इमोशनल हो गए और उन्होंने रोते हुए अपने जज्बात जाहिर किए। इन सितारों में सोनू निगम, मालिनी अवस्थी और हरिहरन जैसे गायकों का नाम शामिल है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 22, 2024 14:07 IST, Updated : Jan 22, 2024 14:07 IST
malini awashthi sonu nigam at ram mandir
Image Source : X मालिनी अवस्थी और सोनू निगम।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य उत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर में आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजमान हो गए। नेता से लेकर अभिनाताओं ने इस मौके पर मौजूद रहकर रामलला के भव्य स्वरूप के दर्शन किए। सालों से जिस पल का लोगों को इंतजार था उस पल को पूरा होता देख कई लोग इमोशनल भी गए। कई सितारों को रोते देखा गया। इन सितारों में सोनू निगम, मालिनी अवस्थी और हरिहरन जैसे गायकों का नाम शामिल हैं। सभी ने अपने भावुक रिएक्शन साझा किए हैं।

सोनू निगम का रिएक्शन

सोनू निगम ने एएनआई से बात करते हुए अपने मनोभाव जाहिर किए। इमोशनल होते हुए सिंगर ने कहा, 'क्या बोले अभी, अभी कुछ बोलने को है नहीं बस आंसू बोल रहे हैं।' 

यहां देखें वीडियो

हरिहरन का रिएक्शन

गायक-संगीतकार हरिहरन भी काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने कहा, 'मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे...मैं इस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यहां हर कोई बहुत खुश है।'

यहां देखें वीडियो

मालिनी अवस्थी का रिएक्शन

अयोध्या पहुंची लोक गायिका और पद्म पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी कहती हैं, 'मैं अवाक हूं। मैं नाच रही थी और खुशी के आंसू रो रही थी। रामलला का कितना दिव्य रूप है! हम भाग्यशाली हैं कि हम प्रौद्योगिकी के युग में हैं कि हम इसे बैठे-बैठे देख सकते हैं घर पर...'

यहा देखें वीडियो

सितारों का रहा जलवा

बता दें, प्राण प्रतिष्ठा कार्याक्रम बहुत सारे बॉलीवुड सितारे पहुंचे हैं। आलिया भट्ट, कटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर, विक्की कौशल और रोहिट शेट्टी जैसे बड़े नाम पहुंचे। माधुरी दीक्षित भी अपने पति श्रीराम नेने के काथ पहुंची हैं। उनके अलावा राजकुमार हिरानी, रामचरण, प्रसून जोशी, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर जैसे सितारों ने भी शिरकत की है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और चिरंजीवी से दिग्गज सितारों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान का राम लिया। वहीं सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने खास परफॉर्मेंस भी दीं। 

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आलिया भट्ट ने चुनी खास साड़ी, रामायण के खास पलों की दिखी झलक

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं पहुंचे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, वीडियो के जरिये दिया संदेश

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement