Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तैमूर-जेह के बाद इस स्टारकिड को संभाल रही हैं ललिता डिसिल्वा, अंबानी फैमिली से की इस फिल्मी परिवार की तुलना

तैमूर-जेह के बाद इस स्टारकिड को संभाल रही हैं ललिता डिसिल्वा, अंबानी फैमिली से की इस फिल्मी परिवार की तुलना

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों लाडलों तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है। तैमूर-जेह की देखभाल करने वाली ललिता अनंत अंबानी की भी नैनी रह चुकी हैं। जिसका खुलासा तब हुआ, जब वह अनंत-राधिका की शादी में पहुंची थीं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 30, 2024 05:31 pm IST, Updated : Jul 30, 2024 05:32 pm IST
Lalita D'silva- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM तैमूर-जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा

करीना कपूर खान इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और करीब 24 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। करीना कपूर खानदान की छोटी बेटी हैं और उन्होंने पटौदी खानदान के बेटे सैफ से शादी की। दोनों के दो बेटे तैमूर और जेह हैं, जो इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से हैं। करीना, सैफ और उनके दोनों बच्चे तो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। अब इन दिनों इन दोनों स्टारकिड्स की पीडियाट्रिक नैनी ललिता डिसिल्वा भी काफी चर्चा में हैं। ललिता डिसिल्वा पिछले दिनों जब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में पहुंचीं तो हर कोई हैरान रह गया। तब पता चला कि ललिता कभी अनंत की भी नैनी हुआ करती थीं, जिसके चलते अंबानी परिवार ने उन्हें भी बेटे की शादी का न्यौता भेजा था।

अनंत अंबानी को नहीं पसंद मटीरियलिस्टिक गिफ्ट

अब ललिता डिसिल्वा अपने एक इंटरव्यू को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अनंत अंबानी के बचपन से लेकर करीना कपूर की पेरेंटिंग तक पर खुलकर बात की। उन्होंने हिंदी रश से बातचीत के दौरान करीना की यहां जमकर तारीफ की और बताया कि वह एक शानदार और अनुशासित मां हैं। वहीं उन्होंने अनंत अंबानी के बचपन से जुड़े भी खुलासे किए और बताया कि उन्हें मटीरियलिस्टिक गिफ्ट्स नहीं चाहिए होते थे। उन्होंने बताया कि वह हमेशा पैसे की डिमांड करते थे। वह कहते थे, मुझे पैसे दे दो, मैं उससे जानवर खरीदूंगा और उन्हें सेफ करूंगा।

अब किस स्टारकिड की देखभाल कर रही हैं ललिता डिसिल्वा

अब अपने एक नए इंटरव्यू में ललिता डिसिल्वा ने उस स्टार फैमिली को लेकर भी बात की है, जिनके बच्चे का वह आजकल ध्यान रख रही हैं। ललिता आजकल साउथ सुपरस्टार रामचरण की बेटी क्लिन कारा की देखभाल कर रही हैं। उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए ललिता ने कोनिडेला परिवार के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने इस दौरान इस स्टार फैमिली की तुलना अंबानी परिवार से की और रामचरण के परिवार की जमकर तारीफ की।

ललिता डिसिल्वा ने की कोनिडेला फैमिली की तारीफ

ललिता डिसिल्वा का कहना है कि अंबानी परिवार और कोनिडेला फैमिली काफी हद तक एक समान हैं। उन्होंने कहा- 'बहुत ही अच्छी फैमिली है। ऐसा लगा, जैसे मैं अंबानी फैमिली से कोनिडेला फैमिली में पहुंच गई हूं। दोनों काफी हद तक एक जैसे हैं। अंबानी फैमिली की ही तरह कोनिडेला फैमिली ने भी मेरा वार्म वेलकम किया। मुझे आराम करना होता है तो मैडम (उपासना) बेबी का ख्याल रखती हैं। वह अभी भी ऐसा करती हैं। वे दोनों मिलकर अपनी बेटी का ख्याल रखते हैं। वे हैंड्स ऑन पेरेंट्स हैं।'

lalita d'silva

Image Source : INSTAGRAM
अब राम चरण की बेटी की देखभाल कर रही हैं ललिता डिसिल्वा

सब डाउन टू अर्थ हैंः ललिता डिसिल्वा

ललिता आगे कहती हैं- 'अगर आप उन्हें पहले से समझा देते हैं कि क्या कैसे करना है, बच्चे की देखभाल कैसे करना है तो वो आगे सब संभाल लेते हैं। बीच में हमें आराम करने का भी समय दिया जाता है। ऐसा नहीं है कि आप जबरदस्ती खड़े रहिए और बच्चे की देखभाल करिए। उनकी फैमिली में सभी नॉर्मल लोग हैं। सब डाउन टू अर्थ हैं। सबका व्यवहार बहुत अच्छा है।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement