Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान के कहने पर अमिताभ बच्चन ने साइन की थी 'झुंड'!

आमिर खान के कहने पर अमिताभ बच्चन ने साइन की थी 'झुंड'!

आमिर खान ने 4 मार्च, 2022 को रिलीज हो रही फिल्म 'झुंड' के लिए ना सिर्फ बिग बी की सिफारिश की बल्कि उन्हें इसके लिए राजी भी किया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 04, 2022 23:53 IST
आमिर खान के मनाने के बाद अमिताभ बच्चन ने साइन की थी 'झुंड'!
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान के मनाने के बाद अमिताभ बच्चन ने साइन की थी 'झुंड'!

Highlights

  • आमिर खान ने अमिताभ को 'झुंड' के लिए मनाया था।
  • अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' की तारीफ हो रही है।

बॉलीवुड में आमिर खान की पहचान परफेक्शनिस्ट खान के नाम से भी होती है। ऐसे में अगर वो किसी को कुछ सुझाव देते हैं, तो निश्चित रूप से उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब कुछ समय पहले उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कुछ सुझाव दिए और वो उसे टाल ना सकें।

आमिर खान ने 4 मार्च, 2022 को रिलीज हो रही फिल्म 'झुंड' के लिए ना सिर्फ बिग बी की सिफारिश की बल्कि उन्हें इसके लिए राजी भी किया। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! झुंड के फ्लोर पर जाने से बहुत पहले आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी और फिर इससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सीधा बॉलीवुड के शहंशाह को फिल्म करने की सलाह दे डाली और उन्हें इसके लिए राजी भी किया। दरअसल, आमिर खान को लगा था कि इस फिल्म के लिए बिग बी से बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता। 

इस विकास के बारे में पुष्टि करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "मुझे याद है जब मैंने आमिर के साथ इस पर चर्चा की थी, उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए और आप जानते हैं कि क्या होता है जब आमिर किसी चीज को एंडोर्स करते हैं।”

हाल ही में आमिर खान ने एक आत्मा को झकझोर देने वाली कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी, जहां वह भावनात्मक होने से खुद को रोक नहीं पाए और इस तरह से उनके आंसू तक आँखों से छलके पड़े। ऐसे में जाने माने पोर्टल पर फिल्म की तारीफ करते हुए, उन्होंने कहा था, "यह एक शानदार फिल्म है। अविश्वसनीय है। यह बहुत ही अलग है और मुझे नहीं पता की इसे कैसे बनाया गया है। मैं एक जोश के साथ उठा और यह फिल्म मुझे नहीं छोड़ेगी। मेरे पास शब्द नहीं हैं, क्योंकि यह बहुत ही आश्चर्यजनक फिल्म है। यह उन सभी चीजों को तोड़ देता है, जिसे हमने इंडस्ट्री में 20-30 साल रहने के दौरान सीखा है।"

आमिर खान ने आगे कहा था, "अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त काम किया है। उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में की हैं, लेकिन यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है; उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement