Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नितिन देसाई के बाद पैसों की तंगी से जूझ रहे इस एक्टर की सड़क पर मिली लाश

नितिन देसाई के बाद पैसों की तंगी से जूझ रहे इस एक्टर की सड़क पर मिली लाश

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के बाद जाने माने एक्टर का मोहन का निधन हो गया है। एक्टर की लाश संदिग्ध हालत में सड़क पर मिली है।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Himanshi Tiwari Published : Aug 05, 2023 17:46 IST, Updated : Aug 05, 2023 17:46 IST
after nitin desai actor mohan found death on road due to financial crisis
Image Source : INSTAGRAM Mohan

फिल्म इंडस्ट्री से दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के बाद जाने माने एक्टर का मोहन का निधन हो गया है। इस दर्दनाक मौत की खबर से सभी हैरान है। रिपोर्ट के अनुसार, जाने-माने तमिल एक्टर मोहन की लाश संदिग्ध हालत में तमिलनाडु के मदुरै शहर के थिरुपरनकुंद्रम इलाके में सड़क पर मिली है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। 

दर्दनाक मौत की वजह 

एक्टर की अचानक दर्दनाक मौत की खबर सुनकर उनके फैंस चौक गए है। एक्टर पिछले कुछ समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे थे। एक्टर ने इतना बड़ा कदम आर्थिक तंगी के चलते उठाया। एक्टर मोहन की मौत से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मोहन तमिल सिनेमा का मशहूर नाम था, जिन्होंने कमल हासन समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। सूत्रों के अनुसार, मोहन को लंबे समय से काम नहीं मिल रहा था। तो मोहन ने मजबूरी में आकर भीख मांगना शुरू कर दिया था। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने 31 जुलाई को मोहन को सड़क पर मृत पड़ा देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। एक्टर की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था। 

 

मोहन की प्रोफेशनल लाइफ 
मोहन को 1989 की फिल्म 'अप्पोर्वा सगोधरंगल' में सुपरस्टार कमल हासन के बेस्‍ट फ्रेंड का रोल प्ले किया था। मोहन ने इसके बाद बतौर कॉमेडी एक्टर काम किया था। कई फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। मोहन ने 'नान कडुवुल' में आर्य की मुख्य भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ेंः

Chandramukhi 2: कंगना रनौत का 'चंद्रमुखी 2' से फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म Jawan का दूसरा गाना हुआ लीक, नयनतारा के साथ डांस करते आए नजर

'स्पाइडर मैन' से लेकर 'थॉर' तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का दुनियाभर में है बोलबाला

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement