Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नकुल मेहता के बाद अब अर्जुन बिजलानी भी हुए कोरोना संक्रमित

नकुल मेहता के बाद अब अर्जुन बिजलानी भी हुए कोरोना संक्रमित

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना पैर पसार रहा है। बीते दिनों नकुल मेहता कोरोना संक्रमित हुए थे, अब अर्जुन बिजलानी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 25, 2021 7:52 IST
अर्जुन बिजलानी
Image Source : INSTAGRAM/ARJUNBIJLANI नकुल मेहता के बाद अब अर्जुन बिजलानी भी हुए कोरोना संक्रमित

लोकप्रिय टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 'खतरों के  खिलाड़ी 11' के विजेता ने अपना हेल्थ अपडेट साझा किया और खुलासा किया कि उनमें हल्के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि वायरस की चपेट में आने के बाद उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया।

अर्जुन ने एक इंस्टाग्राम रील साझा की, जिसमें उन्होंने लोगों से वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने का अनुरोध किया गया। उन्होंने वायरस के खिलाफ उचित एहतियाती कदम उठाने के लिए भी कहा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन अगली बार 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन की मेजबानी करते दिखाई देंगे। रियलिटी शो को किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर जज करेंगे।

इन कलाकारों को कोरोना ने लिए अपनी चपेट में

करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा सहित बॉलीवुड सितारों ने कथित तौर पर मुंबई में करण जौहर के घर पर एक पार्टी में भाग लेने के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए। सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर को भी कोविड पॉजिटिव पाई गईं।

टीवी अभिनेता नकुल मेहता, जो इन दिनों में सोनी टीवी के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर के रूप में दिखाई दे रहे हैं, वह बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement