मुंबई पहुंचे सीएम योगी के कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर ने किया बड़ा खुलासा किया है। सीएम योगी मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इंडिया टीवी से खास बातचीत में मनोज मुंतशिर ने बॉलीवुड के प्रति अपने कुछ विचार साझा किए हैं। मनोज मुंतशिर एक फेमस लिरिसिस्ट हैं, लेकिन एक समय था जब वो मुंबई के फुटपाथ पर सोते थे। बहुत सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद मिला था अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में काम करने का मौका।
बॉलीवुड के फेमस लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर कुछ समय से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बने रहे हैं। सीएम योगी के कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर ने कहा की - 'बॉलीवुड सही शब्द नहीं है हम हॉलीवुड की सस्ती कॉपी लगते हैं। बॉलीवुड बिल्कुल नहीं कहना चाहिए, हिंदी फिल्म जगत कहना चाहिए। गानों का रीमिक्स करे लेकिन ओरिजनल से बेहतर बनाने का न सोचे, क्योंकि तब ही काम खराब होता है।'
मनोज कहते हैं- 'अखिलेश जी का सवाल ही हास्यपद है, क्या प्रेशर में कोई जाता है? वहा का माहौल देखना चाहिए था उनको... उत्तरप्रदेश को 500 से ज्यादा फिल्मों का प्रस्ताव मिला है। 200 फिल्म शूट हो चुकी है, 80 फिल्मों को सब्सिडी दी गई है। इस आंकड़े को देखिए सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे, यूपी में फिल्म के लिए सिर्फ एक जगह पर सारे काम हो जाते है। 25 फिल्मों को मैं जानता हूं जिसकी शटिंग हुई है वहा, बहुत अच्छा और स्मूथ एक्सपीरिएंस हुआ है। 2 बार यूपी को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली का अवॉर्ड मिला है। जब सारे देश में बॉलीवुड बॉयकट का ट्रेंड रहा है फिर भी योगी जी ने दिलेरी दिखाई और सबसे मुलाकात की जबकि इससे उनकी छवि भी खराब हो सकती थी।'
सीएम योगी के तारीफ के पुल बांधने के बाद मनोज ने कहा- 'जो लोग रोजगार जाने की बात कर रहे है वो सिर्फ डर पैदा कर रहे हैं। हम फिल्म के विस्तार की बात कर रहे हैं। तमिल की फिल्म चेन्नई में शूट होती हैं, मलयालम की फिल्म केरल में शूट होता हैं, बंगाली फिल्म बंगाल में होता हैं तो यूपी की तो मातृभाषा जी है हिंदी तो वो यूपी में क्यों नहीं।'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ऊपर बात उठी कि उत्तरप्रदेश को फिल्म इंडस्ट्री मिलने तक किसी को काम का प्रेशर न हो मुझे जैसे फुटपाथ पर सोना पड़ा, यूपी में काम नही मिलता तो यहा आना पड़ा, वहा पर काम मिले वो ज्यादा अच्छा है। हिंदी भाषा के पास अपना सिनेमा है लेकिन अपनी जमीन नहीं है, लेकिन योगी जी ने हमारी बात सुनी है। क्योंकि रामोजी भी तो फिल्म सिटी है वहां काम होता है तो यहां क्या लोग बेरोजगार हो गए हैं आप कला को राजनीति से दूर राखे। ऐसा कोई सीएम करता है क्या कि पर्सनली फिल्म मेकर को लोकेशन के लिए मदद करें। रीमिक्स होना चाहिए दाल में नमक के बराबर और मैं बतौर कलाकार इसकी जिम्मेदारी खुद लेता हूं, लेकिन हर गाने को रीमिक्स करना वो भी सोचना की मैं ज्यादा बेहतर करूंगा सही नहीं है।
ये भी पढ़ें-
जब CM योगी से मिले सुनील शेट्टी, जानिए उन्होंने क्या मांगी मदद, हो रही चर्चा
साउथ इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, 'सीता रामम' के आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का हुआ निधन
Manoj Bajpayee के ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स का हमला, अपने फॉलोअर्स को एक्टर ने दी ये सलाह