Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मध्यप्रदेश के बाद गोवा में हुई 'छावा' की चांदी, विक्की कौशल की फिल्म को किया गया टैक्स फ्री

मध्यप्रदेश के बाद गोवा में हुई 'छावा' की चांदी, विक्की कौशल की फिल्म को किया गया टैक्स फ्री

मध्य प्रदेश के बाद अब एक और भारतीय राज्य में 'छावा' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 20, 2025 14:17 IST, Updated : Feb 20, 2025 14:17 IST
Vicky Kaushal
Image Source : INSTAGRAM विक्की कौशल।

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर बुधवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री किया था। फिल्म की कमाई पहले ही शानदार तरीके से हो रही थी, अब फिल्म की कमाई में चार चांद लग जाएंगे। फिलहाल अब तक की कमाई देखकर जाहिर हो रहा है कि लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म सुपरहिट साबित होगी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 'छावा' को टैक्स फ्री घोषित किया

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म छावा को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फिल्म संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती है, जिन्होंने 'देव, देश और धर्म' के लिए मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

पहले महाराष्ट्र में हुई थी टैक्स फ्री

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की अपील का स्वागत किया। उन्होंने फिल्म के ऐतिहासिक प्रस्तुतिकरण की तारीफ की और कहा कि उन्हें जनता से फिल्म के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सीएम फडणवीस ने कहा, 'मुझे खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है। हालांकि, मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है, लेकिन मुझे जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे पता चलता है कि इस फिल्म में इतिहास को विकृत नहीं किया गया है।' इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र ने 2017 में पहले ही मनोरंजन कर हटा दिया था और अब वे देखेंगे कि फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है।

फिल्म की हो रही तगड़ी कमाई

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब यह जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 197.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जीनत-उन-निसा बेगम, दिव्या दत्ता ने सोयराबाई, विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश और आशुतोष राणा ने हंबीरराव मोहिते का किरदार निभाया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement