Kuttey: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं। इस दिनों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) को लेकर सब जगह छाए हैं। इस फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के बाद फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) की रिलीज डेट के बारे में बताया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अर्जुन कपूर की इस फिल्म में कई सारे स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक कदम रखने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) की रिलीज डेट समाने आ चुकी है, जिसमें कई बड़े सितारे नजर आएंगे। आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) लीड रोल में नजर आएंगे।
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) अपने नाम की वजह से हर जगह छाई हुई है। इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी जारी हुआ था, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया था। अब इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने बड़ा एलान किया है। अर्जुन कपूर और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में नजर आएंगे। लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से सोमवार की सुबह एक ट्वीट किया गया, जिसके जरिए बताया गया कि यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले खबर आ रही थी कि अर्जुन कपूर की ये फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है। जैसा कि आपको पता है कि 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में 'फोनभूत', 'मिली' और 'डबल एक्सएल' रिलीज हुई है। खबरों के मुताबिक इसे देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म कि रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
फिल्म में ये स्टार्स नजर आने वाले हैं
फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा तब्बू (Tabu), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), राधिका मदान (Radhika Madan), शार्दुल भारद्वाज (Shardul Bharadwaj) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा ये स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाते है या नहीं।
अर्जुन कपूर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अपने फैंस को बताई है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'इस बार न्यू ईयर कुत्ते के साथ। फिल्म सिनेमाघरों में 13 जनवरी 2023 को आ रही है।'
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 16: सुम्बुल घर के इस कंटेस्टेंट पर भड़की, लगाई क्लास, बोलीं- 'पापा' पर मत जाना
Disenchanted: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म 'डिसीनचांटेड', शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Dharavi Bank Teaser: 'अन्ना' सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, कुछ ऐसा होगा किरदार