ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'फाइटर' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के स्टार कास्ट के किरदार से लेकर फिल्म के ट्रेलर और हर एक गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में दीपिका-ऋतिक पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं और इसलिए लोगों के बीच इस फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि फिल्म के रिलीज में अभी चार दिन बचे है लेकिन, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें धड़ाधड़ फिल्म की टिकटें बिक रही हैं।
'फाइटर' की टिकटें बिक रही हैं धड़ाधड़
जी हां, फाइटर की रिलीज से पांच दिन पहले यानी की 20 जनवरी से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू चुकी है, जिसके बाद धड़ाधड़ फिल्म की टिकटें बिक रही हैं। वहीं अब जो एडवांस बुकिंग के आंकड़ें सामने आए हैं, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' को लेकर कितने एक्साइडेट हैं।
रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म की 6,426 शो के लिए 1.95 करोड़ रुपये की 59,336 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इसमें हिंदी 2डी वर्जन के लिए 63.8 लाख रुपये मूल्य के 24,186 टिकट और हिंदी 3डी वर्जन के लिए 1.05 करोड़ रुपये मूल्य के 30,903 टिकट शामिल हैं। इसके अलावा, फिल्म IMAX 3D और 4DX 3D फॉर्मेट में भी उपलब्ध होगी। वहीं 'फाइटर' की एडवांस बुकिंग आकड़े से आप फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर कितनी दीवानगी है इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
'फाइटर' की रिलीज डेट
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' का डायरेक्शन किया है। जिसे वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने बनाया है। ये एक एक्शन फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पहली बार साथ काम कर रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। फिल्म में सभी किरदार एयर फोर्स पायलट के रोल में हैं। ये फिल्म 25 जनवरी, 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें:
'कुंडली भाग्य' फेम इस एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप, 2 साल बाद बॉयफ्रेंड से टूटा रिश्ता