Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अदिति राव-सिद्धार्थ की शादी में शामिल हुए थे ये सुपरस्टार, तस्वीरें शेयर कर लिखा थैंक यू नोट

अदिति राव-सिद्धार्थ की शादी में शामिल हुए थे ये सुपरस्टार, तस्वीरें शेयर कर लिखा थैंक यू नोट

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपनी शादी की कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस कपल की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए कमल हासन और मणिरत्नम जैसे सितारे भी पहुंचे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 01, 2024 19:33 IST, Updated : Nov 01, 2024 19:33 IST
Aditi Rao hydri
Image Source : INSTAGRAM अदिति राव-सिद्धार्थ की शादी की नई तस्वीरें

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी के कुछ यादगार पलों की खास झलक शेयर की हैं। तस्वीरों की इस सीरीज में दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। शादी की इन अनदेखी खूबसूरत फोटोज में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और मणिरत्नम भी नजर आ रहे हैं। अदिति राव और सिद्धार्थ को परिवार और उनके बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। 'हीरामंडी' की बिब्बोजान ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

सिद्धार्थ-अदिति राव के खास पल

अदिति राव हैदरी ने अपने पति सिद्धार्थ संग इंस्टाग्राम पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और लिखा, 'यह साल मेरे लिए बहुत खास रहा है! वहीं हमारी शादी समारोहों भी इन स्पेशल दिनों का हिस्सा रहा है। हमें अपने पिता और मां, हमारे गुरुओं और सलाहकारों का आशीर्वाद और प्यार मिला। इन खास लोगों का मौजूद होना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी, जिन्होंने न केवल हमें बढ़ते देखा है बल्कि उस वक्त हमारी मदद भी की है।'

अदिति-सिद्धार्थ की शादी में पहुंचे थे ये स्टार्स

अदिति राव हैदरी ने उनकी शादी की कई तस्वीरें हैं, जिसमें वे अपने पति सिद्धार्थ के साथ दिखाई दे रही हैं। कमल हासन और मणिरत्नम के अलावा सिद्धार्थ की पत्नी सुहासिनी मणिरत्नम और लीला सैमसन भी अन्य लोगों के साथ समारोह में मौजूद थीं। इससे पहले, अदिति और सिद्धार्थ तब सुर्खियों में आए थे जब सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उनके लिए एक खास पोस्ट किया था। अपनी पत्नी के लिए शेयर किए इस प्यार भरे पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'मेरी लाइफ! जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।' और शादी की कुछ अनदेखी शानदार तस्वीरें भी शेयर कीं।

अदिति राव की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ को आखिरी बार शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंडियन 2' में लीड रोल में देखा गया था। कमल हासन भी इस फिल्म में दिखाई दिए थे। यह फिल्म 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। अदिति राव हैदरी अंग्रेजी फिल्म 'शेरनी' और नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement