Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उदयपुर में एक्ट्रेस ने दिखाया राजकुमारी वाला ठाठ-बाट, दो महीने बाद ही सिद्धार्थ से फिर की शादी

उदयपुर में एक्ट्रेस ने दिखाया राजकुमारी वाला ठाठ-बाट, दो महीने बाद ही सिद्धार्थ से फिर की शादी

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने फिर से शादी कर ली है। हैरत में न पड़े एक्टर्स ने दोबारा उदयपुर में शादी की है। इसकी खूबसूरत झलकियां भी लोगों के साथ इंस्टाग्राम पर साझा कर दी हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 27, 2024 13:27 IST, Updated : Nov 27, 2024 13:28 IST
Aditi Rao Hydari and Siddharth
Image Source : INSTAGRAM आदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ।

शादियों के मौसम में फिल्म इंडस्ट्री के एक नए जोड़े ने फिर से शादी कर ली है। जी हां, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी करने के बाद राजस्थान के एक किले में भव्य शादी की है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अपनी साउथ इंडियन शादी की तरह ही अदिति ने अपनी दूसरी शादी के लिए भी सब्यसाची का लहंगा चुना। लाल रंग के इस लहंगे में वह दुल्हन की तरह ही खूबसूरत लग रही थीं। वहीं सिद्धार्थ भी किसी महाराज की तरह शेरवानी में सजे नजर आए। 

पहले यहां की थी शादी

बता दें, पहले सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर की सुबह तेलंगाना में एक छोटे से समारोह में शादी की थी। इस जोड़े ने अपनी सादगीपूर्ण दक्षिण भारतीय शादी के लिए श्री रंगनायकस्वामी मंदिर को चुना। शादी समारोह के दौरान उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे, लेकिन इस बार दोनों का स्टाइल काफी रॉयल है। शादी के लिए अदिति राव हैदरी ने महंदी का स्टाल सेम ही रखा। मिनिमल मेहंदी में इस बार भी चांद देखने को मिल रहा है। रियल लाइफ राजकुमारी अदिति राव हैदरी ने इस बार पूरी तरस से राजसी लुक ही चुना है। 

ऐसे हुई मुलाकात

साल 2021 की तेलुगु फिल्म 'महा समुद्रम' में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात हुई थी। सूत्रों का दावा है कि फिल्मांकन के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए और इस एक्शन से भरपूर प्रेम नाटक में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी बनी रही। समय के साथ वे वो एक हो गए, अक्सर सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई देते थो और एक-दूसरे को 'साथी' कहने लगे थे। फिर बिना किसी हलचल के ही दोनों ने शादी का फैसला किया। बिना शोर-शराबे के परिवार वालों के बीच ही शादी कर ली।

फिर शुरू हुआ रोमांस

दर्शकों ने उनकी केमिस्ट्री के कारण पर्दे के पीछे चल रहे असल जिंदगी के रोमांस के बारे में तुरंत अनुमान लगा लिया। मीडिया सूत्रों ने तेजी से उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया। दूसरी ओर अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च 2024 में सगाई की और फिर सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का ऐलान कर दिया, अब जबकि वे कानूनी रूप से विवाहित हैं, यह जोड़ी अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement