Highlights
- 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2023 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी
- 'आदिपुरुष' में अभिनेता प्रभास भगवान राम के किरदार में हैं
- फिल्म के टीजर पर काफी ज्यादा बवाल हुआ था
Adipurush Movie: आज 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास का जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर में प्रभास भगवान राम के किरदार में रंगे हुए दिख रहे हैं। प्रभु राम के आदर्श अवतार में नजर आ रहे प्रभास अपनी ओर सबका ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया के जरीए सामने लाया गया है। निर्देशक ओम राउत और निर्देशक भूषण कुमार को इस बात पर बेहद गर्व है कि प्रभास (Prabhas) आज के दौर के बहुत ही मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं। उनमें भगवान राम की दिव्य गुणों की एक निर्दोष रचना है।
प्रभास ने फिल्म 'आदिपुरुष' के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को IMAX और 3D में थिएटर्स में रिलीज होगी।'
फिल्म के किरदारों पर छिड़ी लंबी बहस
बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म के टीजर को रिलीज किया गया था। टीजर को देखने के बाद फिल्म मेकर्स समेत सभी अभिनेताओं को भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। फिल्म में कलाकारों के पहनावे और लुक को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था। लोगों का मानना था कि 'आदिपुरुष' में भगवान राम और हनुमान जी समेत लंकेश रावण को भी सही तरीके से नहीं दर्शाया गया है। फिल्म मेकर्स पर रामायण के इस्लामीकरण का आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं प्रभास अभिनीत इस के वीएफएक्स ग्राफिक्स भी किसी को पसंद नहीं आया है।
फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर कुछ दिनों पहले ही सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से फिल्म के निर्देश को नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में कहा गया था कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह फिल्म रामायण और भगवान राम, मां सीता, भगवान हनुमान का पूर्ण इस्लामीकरण है। आदिपुरुष फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान भी तैमूर और खिलजी की तरह दिखते हैं।
बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में अभिनेता प्रभास भगवान राम के किरदार में हैं। वहीं सैफ अली खान रावण, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2023 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें-