Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' बहुत दिनों से काफी चर्चा में हैं। रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म का काफी विरोध किया जा रहा है। इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद से कलाकारों के लुक को लेकर काफी आलोचना की जा रही है। काफी विवाद के बाद मेकर्स अब फिल्म में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। खबरों के मुतबिक अब रावण के लुक में भी बदलाव किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया में सैफ की पुरानी फिल्म 'तानाजी' की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसे लेकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं की सैफ का नया लुक ऐसा ही होगा।
बता दें फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर बेस्ड है। इस फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। जब से फैंस ने इस फिल्म का टीजर देखा तब से सब सैफ का लुक देखकर सबको झटका लगा है। इस टीजर में सैफ की बड़ी सी दाढ़ी थी जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा था। सोशल मीडिया में लोगों ने सैफ की तुलना राक्षस से भी की थी। जिसके बाद ही मेकर्स ने अब सैफ के लुक में बदलाव करने का मन बनाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने सैफ अली खान के लुक से दाढ़ी को छोटी करने का फैसला किया है।
Jacqueline Fernandez को मिली जमानत, पाटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाया फैसला
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
खबरों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग फिर से नहीं होगी बल्कि डिजिटली सैफ अली खान का लुक में बदलाव किया जाएगा। मेकर्स ने एक स्केच तैयार कर लिया है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और इस फिल्म में राम की भूमिका में प्रभास, सीता की भूमिका कृति सेनन और लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी।