Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मंगेतर सिद्धार्थ नहीं... इस सुपरस्टार की दीवानी हैं अदिति राव हैदरी, बोलीं- 'वो आपसे कुछ भी करा सकते हैं'

मंगेतर सिद्धार्थ नहीं... इस सुपरस्टार की दीवानी हैं अदिति राव हैदरी, बोलीं- 'वो आपसे कुछ भी करा सकते हैं'

अदिति राव हैदरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी पिछले दिनों सुर्खियों में रहीं। अदिति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ से सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। वहीं बीच में उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं।

Written By: Priya Shukla
Published : May 21, 2024 12:23 IST, Updated : May 21, 2024 12:27 IST
Aditi Rao Hydari and Siddharth confirm engagement show off their rings
Image Source : INSTAGRAM अदिति राव हैदरी हीरामंडी में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' में अपने किरदार और गजगामिनी चाल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बिग बजट सीरीज में अदिति ने बिब्बोजान का किरदार निभाया है। सीरीज में अभिनेत्री के काम की जमकर तारीफ हो रही है। दूसरी तरफ अदिति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी पिछले दिनों सुर्खियों में रहीं। अदिति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ से सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि अदिति सिद्धार्थ की नहीं बल्कि किसी और ही एक्टर की दीवानी हैं और ये बात खुद बिब्बोजान यानी अदिति ने कही है।

रणवीर-रणबीर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

अदिति ने हाल ही में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करने को लेकर खुलकर बात की। अदिति इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ 'पद्मावत' में भी नजर आई थीं। हीरामंडी में अपने रोल को लेकर सुर्खियों में छाईं अदिति ने हाल ही में  ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि- मणिरत्नम के साथ एक लव स्टोरी उन्होंने पूरी कर ली थी, और तीन दिन बाद, संजय का सेट वह था जहां उन्होंने खुद को पाया। उन्होंने इसे अविश्वसनीय और जबरदस्त बताया।

संजय सर का सेट देखकर हैरान थी

अदिति ने कहा- 'मैंने मणिरत्नम के साथ एक लव स्टोरी की शूटिंग खत्म की थी और तीन दिन बाद वहां संजय सर का सेट था। मैं जैसे ही संजय सर के सेट पर गई, देखकर हैरान रह गई। देखकर लग रहा था कि ये कौन सी दुनिया है। शानदार। मैं बहुत ही ज्यादा खुश थी।'

मैं अपना सपना जी रही थी

अदिति राव हैदरी संजय लीला भंसाली की पद्मावत में नजर आई थीं। अदिति और रणवीर सिंह एक-दूसरे को इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों से जानते हैं। अदिति ने कहा- 'रणवीर ने मुझसे कहा- अदु, तुम अपना सपना जी रही हो, तुम जानती हो ना? मणिरत्नम के सेट से संजय लीला भंसाली के सेट की ओर बढ़ते हुए, उन्होंने मुझे हिलाया, और मुझे एहसास हुआ, 'आप सही हैं, आप सही हैं।' यह वास्तव में अविश्वसनीय था।'

रणबीर के साथ काम करना पागलपन भरा था

अदिति ने रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयरकिया। उन्होंने कहा- “लेकिन रणबीर के साथ काम करना पागलपन भरा था। वह अविश्वसनीय है, बहुत अविश्वसनीय है। वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। वह आपको किसी भी बात के लिए मना सकते हैं।”

संजय लीला भंसाली की तारीफ में बोलीं अदिति

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में अदिति ने संजय के साथ काम करने के बारे में बात की और कहा, ''मैं उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत कीमती हैं और उसकी रक्षा की जानी चाहिए। मेरे लिए, उनके साथ काम करना बहुत बड़ा आशीर्वाद है। बिब्बोजान और हीरामंडी के साथ, मुझे लगा कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति के साथ और समय मिला है जिनका मैं सम्मान करती हूं और प्यार करता हूं।'

Rephrase with Ginger (Ctrl+Alt+E)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement