Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिनी ड्रेस पहन इस एक्ट्रेस ने डस्टबिन संग लगाए ठुमके तो लोग पूछ बैठे: कोई और नहीं मिला क्या?

मिनी ड्रेस पहन इस एक्ट्रेस ने डस्टबिन संग लगाए ठुमके तो लोग पूछ बैठे: कोई और नहीं मिला क्या?

अदा शर्मा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो ब्लैक कलर की छोटी सी ड्रेस पहनकर कचरा फेंकने निकली हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : February 15, 2022 16:38 IST
Adah Sharma throw garbage wearing hot black dress
Image Source : INSTAGRAM- ADAH SHARMA अदा की अदा

Highlights

  • अदा शर्मा का ये वीडियो देखकर एक फैन ने लिखा है- मैं आपके लिए डस्टबिन बनने को भी तैयार हूं।
  • अदा शर्मा को 'कमांडो 2' और 'कमांडो 3' जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर अपनी अदा से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार अदा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। दरअसल अदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस पहनकर मॉडलिंग करते हुए हाथ में कचरे की दो थैलियां लाती हैं और डस्टबिन में डालती हैं। अदा यहीं नहीं रुकती हैं, वो डस्टबिन के साथ पोज़ देती हैं और उसे पकड़कर डांस करती भी नजर आती हैं।

क्या वाकई राखी सावंत 'भाड़े का पति' लेकर आई थी! कहानी तो कुछ यही कहती है

एक्ट्रेस बिदिता बाग ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है। 'बाबू मोशाय बंदूकबाज' की एक्ट्रेस ने लिखा है- हे... मेरे एक्स बॉयफ्रेंड्स के साथ फ्लर्ट करना बंद करो।

वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- यहां भी आपकी अदा का क्या कहना है अदा जी।

एक ने लिखा है- बीएमसी को आपके मुफ्त विज्ञापन के लिए शुक्रिया बोलना चाहिए।

वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- रास्ते पर ये सब करने का कॉन्फिडेंस लाते कहां से हो?

एक ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपके लिए डस्टबिन मैं डस्टबिन बनने के लिए भी तैयार हूं।

एक लिखता है- कूड़ेवाला बी लाइक- तो मैं जॉब छोड़ दूं फिर जाकर।

आखिरकार ऋतिक की 'मिस्ट्री गर्ल' पर आ ही गया सुजैन का रिएक्शन, कमेंट हैरान कर डालेगा

यहां देखिए वीडियो-

Bachchan Pandey: 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर आया, अक्षय का ऐसा रूप देखा ना होगा!

अदा शर्मा कमांडो 2 और कमांडो 3 में विद्युत जामवाल के अपोजिट नजर आई थीं। अदा ने 1920, बायपास रोड और हार्ट अटैक जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। अदा बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी नजर आती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement