Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अदा शर्मा ने बप्पी लहरी की कॉपी करके पूछा कौन बेहतर? बुरी तरह हुईं ट्रोल

अदा शर्मा ने बप्पी लहरी की कॉपी करके पूछा कौन बेहतर? बुरी तरह हुईं ट्रोल

मशहूर गायक बप्पी लहरी की तरह अदा शर्मा ने अपनी तस्वीर शेयर की मगर उन्होंने जो सवाल पूछा उसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : February 24, 2022 22:22 IST
Adah Sharma copied Bappi Lahiri and asked who is better Brutally Trolled
Image Source : ADAH SHARMA/FACEBOOK Adah Sharma copied Bappi Lahiri

Highlights

  • अदा शर्मा ने बप्पी लहरी की तरह जूलरी पहने हुए तस्वीर शेयर करके पूछा- किसने बेहतर पहना है।
  • अदा शर्मा कमांडो 2 और कमांडो 3 जैसी फिल्मों में काम के लिए जानी जाती हैं।

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने महान गायक बप्पी लहरी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अदा खान ने बप्पी लहरी की तरह की अंगूठी और जूलरी पहनी, मगर तस्वीर के साथ जो कैप्शन अदा ने दिया उसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो गईं। अदा ने बप्पी संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हू वियर इट बेटर' यानी कि किसने बेहतर तरीके से पहना है। दिवंगत संगीतकार बप्पी लहरी को सोने की की चेन, अंगूठी आदि पहनने के लिए जाने जाते थे और हाल ही में उनका निधन हुआ है।

मुंह में बीड़ी लगाई बच्ची की वायरल वीडियो पर छिड़े विवाद को लेकर आया आलिया भट्ट का जवाब

पोस्ट को साझा करने के तुरंत बाद, फेसबुक यूजर्स कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और इसके लिए उन्हें फटकार लगाई। "सबसे पहले अपनी ऊंचाइयों को समझने की कोशिश करें कि आप किससे तुलना कर रही हैं। ''

एक ने टिप्पणी की, "मज़ा के लिए तुलना करना अलग है, लेकिन किसी की मृत्यु के बाद? क्षमा करें, लेकिन मुझे लगा था कि केवल आपकी फिल्में कचरा थीं..."

वहीं एक ने लिखा- ''यह बहुत अपमानजनक है" 

गायक-संगीतकार बप्पी लहरी का इस महीने की शुरुआत में कई स्वास्थ्य समस्याओं के बाद निधन हो गया था। उन्होंने 80 के दशक में डिस्को की धुनों से हिंदी सिनेमा प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्योग जगत से उनके प्रशंसकों और दोस्त उन्हें प्यार से 'बप्पी दा' कहते थे।

TRP: 'नागिन 6' ने एंट्री लेते ही मचाया कहर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने की दमदार वापसी

बप्पी लहरी को "आई एम ए डिस्को डांसर", "जिमी जिमी", "पग घुंघरू", "इंतहा हो गई", "तम्मा तम्मा लोगे", "यार बिना चेन कहां रे" जैसे चार्टबस्टर्स के लिए जाना जाता था। 

2000 के दशक में, लहरी ने "बम्बई नगरिया", "ऊह ला ला" और "तूने मारी एंट्रियां" जैसे सुपरहिट गाने दिए।

अरशद वारसी ने रशिया-यूक्रेन वॉर पर शेयर किया मीम, यूजर बोले- लोग मर रहे हैं और आप हंस रहे हैं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement