Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर गिरफ्तार, तेलुगु समुदाय पर दिया था विवादित बयान, जानें पूरा मामला

साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर गिरफ्तार, तेलुगु समुदाय पर दिया था विवादित बयान, जानें पूरा मामला

साउथ सिनेमा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। कभी फिल्मों को लेकर तो कभी विवादों को लेकर। पिछले दिनों भी एक साउथ एक्ट्रेस कुछ ऐसा कह गईं, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reported By : T Raghavan Written By : Priya Shukla Updated on: November 16, 2024 21:44 IST
Kasthuri Shankar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर गिरफ्तार हो गई हैं।

साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर पिछले दिनों कुछ ऐसा कह गईं, जिसके चलते वह देखते ही देखते विवादों से घिर गईं और उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज हो गई। कस्तूरी शंकर ने तमिलनाडु में आयोजित हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तेलुगु समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसने लोगों का गुस्सा भड़का दिया। इसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद से वह गायब थीं। लेकिन, अब आखिरकार अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कस्तूरी शंकर हुईं गिरफ्तार

कस्तूरी शंकर को तमिलनाडु पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेत्री कस्तूरी को चेन्नई पुलिस ने साइबराबाद से तेलुगु लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तेलुगु समुदाय के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और 14 नवंबर को मद्रास उच्च न्यायालय ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

कौन हैं कस्तूरी शंकर?

कस्तूरी शंकर साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 1991 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल फिल्म 'आथी भागवन' से अपना डेब्यू किया था और इसके बाद कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में दिखाई दीं। उन्होंने अन्नामैया और इंडियन जैसी फिल्मों में भी काम किया, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। कस्तूरी शंकर अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन, हाल ही के दिनों में वह अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं।

क्या बोली थीं कस्तूरी शंकर?

कस्तूरी शंकर ने पिछले दिनों तमिनाडु में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में तेलुगु समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि तेलुगु लोग प्राचीन समय में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं के वंशज हैं। उनके इस बयान के बाद तेलुगु समुदाय में गुस्सा फैल गया और उनके इसी विवादित बयान के चलते चेन्नई के मदुरै में उनके खिलाफ कानूनी शिकायतें भी दर्ज की गईं। अभिनेत्री के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने तेलुगु समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाई है। इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस को नोटिस भेजा , लेकिन जब पुलिस उनके घर पहुंची तो उनका घर बंद मिला और उनका फोन भी बंद था। जिसके बाद अब अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement