Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब पैर छूने पर सेट से निकाला गया एक्टर, बौखलाए डायरेक्टर ने सरेआम किया था बेइज्जत, फिर बना विलेन नंबर 1

जब पैर छूने पर सेट से निकाला गया एक्टर, बौखलाए डायरेक्टर ने सरेआम किया था बेइज्जत, फिर बना विलेन नंबर 1

कुछ साल पहले एक बॉलीवुड एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान सितारे बन जाएंगे। उन्होंने शुरुआती दिनों में छोटे-मोटे किरदार निभाए, लेकिन उन्हें पहचान 1998 में आई फिल्म 'दुश्मन' में अपने नेगेटिव किरदार से मिली। हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा की

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 30, 2024 17:52 IST, Updated : Nov 30, 2024 17:52 IST
Ashutosh Rana
Image Source : INSTAGRAM निगेटिव रोल निभाकर मशहूर हुआ ये एक्टर

जब भी बॉलीवुड के टॉप खलनायकों का जिक्र होता है तो इनमें अमरीश पुरी से लेकर अमजद खान तक के नाम लिए जाते हैं। ये वो दिग्गज कलाकार रहे, जिनकी आवाज ही दर्शकों के शरीर में कंपन पैदा कर देने के लिए काफी थी। बॉलीवुड में ऐसा ही एक और खलनयाक हुआ, जिसने अपने खूंखार लुक और मंझी हुई अदाकारी से दर्शकों को खुद से नफरत करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन उनके संस्कार को देखकर लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के नंबर वन खलनायक आशुतोष राणा की। आशुतोष राणा को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। शुरुआती दिनों में गांव में होने वाली रामलीला में वो रावण का किरदार निभाते थे और रावण के किरदार में उन्हें बेहद पसंद किया जाता था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े चेहरे के रूप में उभरेंगे। 

महेश भट्ट ने दिखाया बाहर का रास्ता

महेश भट्ट और आशुतोष राणा की एक बेहद दिलचस्प स्टोरी है। बात उस वक्त की है जब आशुतोष राणा एक्टिंग जगत में अपने पैर जमाने की कोशिश में थे। वह काम की तलाश में थे। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के स्टूडेंट रहे आशुतोष प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से नोक-झोंक हुई, जो उस समय टीवी शो  'स्वाभिमान' बनाने की तैयारी कर रहे थे। आशुतोष राणा की एक आदत थी, वह जब भी किसी बड़े या सम्माननीय से मिलते तुरंत उसके पैर छू लेते थे।

आशुतोष राणा पर क्यों गुस्साए थे महेश भट्ट?

इसी बीच आशुतोष राणा की मुलाकात महेश भट्ट से हुई। महेश भट्ट को देखते ही आशुतोष राणा ने तुरंत उनके पैर छू लिए और अपनी इसी आदत के चलते वह सेट से भी निकाल दिए गए। दरअसल, महेश भट्ट को उनका पैर छूना रास नहीं आया, जिसके चलते उन्होंने सेट के सिक्योरिटी गार्ड को फटकार लगाई और आशुतोष राणा को बाहर निकालने को कह दिया। इसके बाद आशुतोष ने महेश भट्ट से मिलने की कई असफल कोशिशों के बाद जब उनसे मिले तो उन्होंने फिर से उनके पैर छूए। जब महेश भट्ट ने उनसे  इस बारे में पूछा तो आशुतोष ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा अपने बड़ों का आशीर्वाद लेने की शिक्षा दी है। आशुतोष की यह बात महेश भट्ट को बेहद पसंद आई। महेश ने  उन्हें 'संघर्ष' में कास्ट कर लिया।  इसके बाद आशुतोष ने महेश भट्ट की फिल्म 'जख्म' में फिर साथ काम किया।

दिग्गज सुपर स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर

आशुतोष राणा को अपने  नेगेटिव रोल के लिए बेहद पसंद किया जाता है। आशुतोष ने बी-टाउन के कई महान कलाकारों के साथ काम किया है, उन्होंने काजोल और संजय दत्त के साथ फ़िल्म 'दुश्मन' में, अनुभव सिन्हा के साथ फ़िल्म 'मुल्क' में, शशांक खेतान की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में  वरूण धवन और आलिया भट्ट के साथ काम किया, पठान में शाहरुख खान, 'वॉर' में ऋतिक रोशन और 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ भी काम किया। 

रेणुका शहाणे से शादी

आशुतोष ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है। आशुतोष और रेणुका के दो बेटे शौर्यमन नीखरा और सत्येंद्र नीखरा हैं। आशुतोष अपने नेगेटिव किरदार के लिए मशहूर हैं। अपने नेगेटिव किरदार में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल आशुतोष अपनी अपकमिंग मूवी  'वॉर 2' और आलिया भट्ट स्टारर 'अल्फा' की शूटिंग में बिजी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement