Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सालों बाद रेखा संग रिश्ते पर किरण कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो हमेशा दिल में रहेंगी और...!

सालों बाद रेखा संग रिश्ते पर किरण कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो हमेशा दिल में रहेंगी और...!

रेखा संग रिश्ता टूटने के सालों बात दिग्गज एक्टर किरण कुमार ने इस पर बात की है। उन्होंने बताया कि रेखा संग उनका रिश्ता कैसा था। साथ ही कहा कि वो उनसे दोबारा मिलना चाहेंगे। इतना ही नहीं एक्टर ने रेखा की तारीफों के पुल बांधे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 13, 2023 12:16 IST, Updated : Oct 13, 2023 12:16 IST
Rekha, kiran kumar
Image Source : FILE PHOTO रेखा और किरण कुमार।

बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस में आज भी रेखा का नाम टॉप पर आता है। एक्ट्रेस की कमाल की फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें खूब पसंद करते हैंअपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से रेखा ने लोगों को सालों से दीवाना बनाया हुआ है। हर उम्र के लोग उनके फैन हैं। एक्ट्रेस की रंगत को देखकर हर शख्स यही कहता है कि उनकी उम्र थम गई है। 69 साल की उम्र में भी रेखा अपने एवरग्रीन स्टाइल से बॉलीवुड  हसीनाओं को टक्कर देती हैं। इस सब से परे एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल में ही उनकी लाइफ से जुड़ा एक खुलासा हुए हैं। दिग्गज एक्टर किरण कुमार ने रेखा संग अपने रिश्ते पर खुलकार बात की है। 

रेखा को जिंदगी भर करेंगे याद

सिद्धार्थ कनन ने किरण कुमार से इंटरव्यू में रेखा से जुड़ा सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या रेखा जी को तकलीफ थी कि आप ममाज बॉय थे? एक्टर किरण कुमार ने जवाब देते हुए कहा, 'रेखा बहुत ही अच्छी इंसान हैं। रेखा का दिल सोने का है। मैं समझ ही नहीं पाता कि इतने सालों बाद भी इस उम्र में वो इतनी कमाल की कैसे लगती हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत श्रद्धा है। मैं उनसे बहुत दिनों से नहीं मिला हूं। मैं उन्हें हमेशा दिल से याद करूंगा, वो मेरे दिल में रहेंगी।'

मेरी ग्रोथ में रेखा का नहीं कोई हाथ
रेखा के उनकी जिंदगी पर प्रभाव डालने वाले सवाल का जवाब देते हुए किरण कुमार ने कहा, 'मेरी ग्रोथ में किसी का कोई हाथ नहीं रहा। मेरी ग्रोथ मैंने खुद की है। कोई किसी को ग्रो नहीं करा सकता। आप किसी के लिए इंस्पिरेशन हो सकते हैं, लेकिन ग्रोथ खुद की होती है और खुद करनी होती है। मैं अपनी जिंदगी में जितनी भी महिलाओं से मिला सभी ने मुझे एक व्यक्ति के रूप में विकसित किया। किसी एकलौती महिला का इसमें कोई हाथ नहीं है। मैं खुद आगे बढ़ा। मेरे उतार-चढ़ाव दोनों मेरे हैं।' 

रेखा से मिलकर बाते करना चाहते हैं किरण कुमार
जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी ये ख्याल आता है कि हम दोस्त के तौर पर मिलें और बातें करें? तो इसके जवाब में किरण कुमार ने कहा, 'हां, हमेशा, मैं उनसे मिलकर बात करना चाहूंगा, लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिला कि उनसे मिलूं और बातें करूं। मैं खुद से उन्हें नहीं कहना चाहता, मैं उन्हें खुद फोनकर के नहीं कहना चाहता कि मिलना है या बात करना है। उनकी अपनी एक खुशहाल जिंदगी है और मेरी अपनी जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है। अगर किस्मत को मंजूर होगा तो कभी न कभी कहीं न कहीं मिलेंगे और फिर हम दोस्तों की तरह बैठकर बात करेंगे। मैंने पहले ही बताया मेरे मन में उनके लिए बहुत अच्छे भाव हैं। असल में उस महिला का दिल सोने का है। बहुत ही खूबसूरत और अच्छे दिल वाली हैं।'

'रेखा नहीं दिखा सकतीं किसी को नीचा'
आगे पूछा गया कि क्या रेखा ने एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड को कॉपी किया था, जिसके बाद वो एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे? किरण कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ था। मुझे इस बारे में नहीं मालूम। कौन सी मेरी एक्स गर्लफ्रेंड थी, किसकी नकल उतारी इसके बारे में नहीं पता। रेखा इस तरह की इंसान ही नहीं है कि किसी की नकल उतारें और किसी को नीचा दिखाएं। वो शायद ऐसा कभी करेंगे भी नहीं।' किरण ने आगे कहा कि इस तरह की खबरें पहले आती थी तो उन पर किसी भी तरह की कोई सफाई नहीं दी जा सकती थी। ऐसे में उन खबरों को नजर अंदाज करना, पढ़कर फेंक देना ही एक चारा होता था। 

ये भी पढ़ें: पति राघव चड्ढा से ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाईं परिणीति चोपड़ा, जीजू सुनते ही ठहाके मारकर हंस पड़ीं एक्ट्रेस

ऐश्वर्या राय से अनबन की अफवाहों के बीच श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो, दिखाया अलग ही नजारा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement