Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Actor Died: 'भाभी जी घर पर है' के मलखान के बाद अब इस एक्टर का हुआ निधन

Actor Died: 'भाभी जी घर पर है' के मलखान के बाद अब इस एक्टर का हुआ निधन

'भाभी जी घर पर है' के मशहूर एक्टर मलखान की मौत के बाद एक और सितारे का निधन हो गया है।

Written By: Poonam Shukla
Published : Jul 29, 2022 22:35 IST, Updated : Jul 29, 2022 22:51 IST
ians
Image Source : IANS Actor Died

Highlights

  • सरथ चंद्रन ने अपनी फिल्म 'अंगामाली डायरीज' से प्रसिद्धि हासिल की थी
  • सरथ चंद्रन ने पहले एक आईटी फर्म में काम किया था

Actor Died: कुछ दिन पहले 'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर मलखान दीपेश भान की मौत हुई थी। वहीं अब एक और अभिनेता की निधन की खबर सामने आई है। बता दें केरल के युवा अभिनेता सरथ चंद्रन का शुक्रवार को निधन हो गया। एक्टर की मौत किस वजह से हुई अभी तक इस बात का पता नहीं चला है, लेकिन इस खबर के बाद सिनेमाजगत में शोक की लहर है। 37 साल के सरथ चंद्रन कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

सरथ चंद्रन ने अपनी फिल्म 'अंगामाली डायरीज' से प्रसिद्धि हासिल की थी। सरथ ने 'कूडे','ओरु मैक्सिकन अपराथा' में भी काम किया था। वहीं एक्टर एंटनी वर्गीज ने 'अंगामाली डायरीज' से सरथ चंद्रन की एक तस्वीर शेयर की और एक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'आरआईपी ब्रदर।' 

Antony Varghese facebook

Image Source : ANTONY VARGHESE FACEBOOK
Antony Varghese

Ek Villain Returns Twitter review: विलेन को मिला लोगों का प्यार या नफरत? यहां जानिए कैसी है फिल्म

मलयालम इंडस्ट्री 

कोच्चि के रहने वाले, सरथ चंद्रन ने पहले एक आईटी फर्म में काम किया और डबिंग कलाकार के रूप में फिल्म में भी काम किया।सरथ चंद्रन ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म उद्योग में फिल्म 'अनीस्या' से की थी.

Vikrant Rona Box Office Collection Day 1: किच्चा सुदीप की फिल्म ने की दमदार ओपनिंग, कमाए इतने करोड़

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement