Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्शन एंटरटेनर प्रभु देवा की नई फिल्म 'रेकला' के साथ आए सामने, मोशन पोस्टर रिलीज

एक्शन एंटरटेनर प्रभु देवा की नई फिल्म 'रेकला' के साथ आए सामने, मोशन पोस्टर रिलीज

अभिनेता आर्य ने ट्विटर पर फिल्म का शीर्षक मोशन पोस्टर जारी किया और लिखा, "यहां प्रभु देवा की 58वीं फिल्म रेकला का रोमांचक टाइटल-लुक मोशन पोस्टर है!"

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 26, 2022 21:24 IST
एक्शन एंटरटेनर प्रभु देवा की नई फिल्म 'रेकला' के साथ आए सामने
Image Source : INSTAGRAM- PRABHU DEVA Prabhu Deva's New Movie Rekla

Highlights

  • प्रभुदेवा की फिल्म 'रेकला' के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
  • प्रभु देवा की फिल्म का मोशन पोस्टर काफी पसंद किया जा रहा है।

चेन्नई: निर्देशक अंबू की आगामी तमिल एक्शन फिल्म (जिसमें अभिनेता प्रभु देवा मुख्य भूमिका में हैं) का शीर्षक 'रेकला' रखा गया है। अभिनेता आर्य ने ट्विटर पर फिल्म का शीर्षक मोशन पोस्टर जारी किया और लिखा, "यहां प्रभु देवा की 58वीं फिल्म रेकला का रोमांचक टाइटल-लुक मोशन पोस्टर है!"

अंबू द्वारा निर्देशित और ओलंपिया मूवीज के एस अंबेथ कुमार द्वारा निर्मित, फिल्म में घिबरन का संगीत है। फिल्म यूनिट के करीबी सूत्रों ने बताया कि कास्ट और क्रू के अन्य सदस्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

एक सूत्र ने कहा, "यह काफी बड़े बजट की फिल्म होगी। फिल्म एक ग्रामीण मनोरंजन होगी। टीम पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।"

इ्नपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement