Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोई 12 तो कोई 17 साल से कर रहा इंतजार, एक सोलो हिट के लिए तरसे ये बड़े स्टार, चौंका देगा आखिरी नाम

कोई 12 तो कोई 17 साल से कर रहा इंतजार, एक सोलो हिट के लिए तरसे ये बड़े स्टार, चौंका देगा आखिरी नाम

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' परफॉर्मेंस के मामले में अभिषेक के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताई जा रही है फिर भी ये उनकी सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। चलिए आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सालों से कोई सोलो हिट नहीं दी है, इसके बाद भी उनका स्टारडम बरकरार है।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 23, 2024 19:48 IST, Updated : Nov 23, 2024 20:10 IST
John Abraham
Image Source : INSTAGRAM इन एक्टर्स ने सालों से नहीं दी कोई सोलो हिट

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इस फिल्म ने खराब कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म में अभिषेक की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है, इसके बबावजूद शूजीत सरकार की यह फिल्म अभिषेक के करियर की सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 25 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी। अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो सालों से एक सोलो हिट का इंतजार कर रहे हैं। चलिए आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताते हैं, जो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देंगे, बावजूद इसके कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में कोई सोलो हिट नहीं दी है।

अभिषेक बच्चन

'आई वॉन्ट टू टॉक' के साथ एक बार फिर अभिषेक बच्चन दर्शकों के बीच हाजिर हैं। फिल्म की और इसमें अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन, इसके बाद भी फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में फुस्स रही। अभिषेक बच्चन 17 सालों से सोलो हिट का इंतजार कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन की आखिरी सोलो हिट की बात करें तो ये 2007 में आई 'गुरु' थी। इसके बाद वह हाउसफुल 3, हैप्पी न्यू ईयर, बोल बच्चन और धूम 3 जैसी फिल्मों में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। लेकिन, ये सभी फिल्में मल्टीस्टारर थीं।

सैफ अली खान

लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है। वह इंडस्ट्री के सबसे चहेते स्टार्स में से हैं, लेकिन सोलो हिट की बात करें तो सालों से वह कोई सोलो हिट नहीं दे पाए हैं। 12 साल से सैफ अली खान ने कोई सिंगल हिट नहीं दी है। 2013 में रिलीज हुई रेस 2 सैफ की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से थी। इसके बाद वह तान्हाजी, लाल कप्तान, देवारा पार्ट 1, फैंटम जैसी फिल्मों में देखा गया। इनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रहीं, लेकिन इनमें से किसी फिल्म में वह लीड रोल में नहीं थे।

जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। जॉन अब्राहम कुछ दिनों पहले 'वेदा' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं 'पठान' भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन इसमें वह नहीं बल्कि शाहरुख खान लीड रोल में थे। जॉन की आखिरी हिट की बात करें तो ये 2018 में रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement