Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ऐश्वर्या को फिल्म करने दें, आप बेटी संभालें', यूजर के ट्रोल का अभिषेक बच्चन ने दिया करारा जवाब

'ऐश्वर्या को फिल्म करने दें, आप बेटी संभालें', यूजर के ट्रोल का अभिषेक बच्चन ने दिया करारा जवाब

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने शादी के पहले कई फिल्मों में साथ में काम किया है, जिनमें 'गुरु', 'धूम 2', 'रावण' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। शादी के बाद भी ऐश्वर्या राय सिनेमा में एक्टिव हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Apr 30, 2023 8:54 IST, Updated : Apr 30, 2023 9:11 IST
abhishek bachchan reply to troller
Image Source : INSTAGRAM/AISHWARYARAIBACHCHAN_ARB abhishek bachchan reply to troller

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 16 साल हो चुके हैं और शादी के बाद भी ऐश्वर्या राय फिल्मों में एक्टिव हैं। हाल ही में Aishwarya Rai Bachchan की बिग बजट और मल्टी स्टारर फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की तारीफ के साथ-साथ ऐश्वर्या के अभिनय की भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच एक यूजर ने जब अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय का नाम लेकर ट्रोल करने की कोशिश की तो एक्टर ने इसका ऐसा जवाब दिया कि यूजर की बोलती बंद हो गई।

अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर को दिया जवाब

अमिताभ बच्चन की तरह ही अभिषेक बच्चन का भी सोशल मीडिया पर मुखर रूप देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर 'Ponniyin Selvan 2' के रिलीज के बाद से ऐश्वर्या राय बच्चन की खूब तारीफ हो रही है। ऐसे में एक यूजर ने अभिषेक बच्चन को ताना मारते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'सर अब आप ऐश्वर्या राय को और फिल्में साइन करने दीजिए और आप आराध्या का ख्याल रखिए।' इस ट्वीट का अभिषेक बच्चन ने जो जवाब दिया उसकी ट्विटर पर लोग तारीफ कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने जवाब में लिखा, 'उन्हें फिल्में साइन करने दीजिए? सर, उन्हें कुछ भी करने के लिए मेरी इजाजत की बिल्कुल जरूरत नहीं है। खासकर वो काम, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।'

abhishek bachchan

Image Source : TWITTER/ABHISHEKBACHCHAN
abhishek bachchan

ऐश्वर्या राय और विक्रम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 

साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में ऐश्वर्या राय और विक्रम के साथ चियान विक्रम, तृषा कृष्णन, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज और जयचित्रा जैसे कलाकार हैं। फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन मिला। 

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा ने दिए कपल गोल्स, वेकेशन पर हुए रोमांटिक

Birthday Special: कौन हैं हिंदी सिनेमा के जनक? जिनके नाम पर दिया जाता है सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ 'दादा साहब फाल्के' अवॉर्ड 

सलमान खान को इस शख्स ने पहनाई थी लंगोट, एक्टर को आया था रोना, AapKiAdalat में हुआ खुलासा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement