इस हफ्ते दो बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं, जिसमें अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' और अजय देवगन की फिल्म 'नाम' शामिल है। आई वॉन्ट टू टॉक में अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ तो हो रही है, लेकिन इसके बाद भी फिल्म को इसका कुछ खास फायदा नहीं मिला। दूसरी तरफ अजय देवगन की 'नाम' भी कुछ खास नाम नहीं कमा पाई। इन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्म की ओपनिंग 50 लाख का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई हैं।
रिलीज के साथ ही छा गई साउथ की ये फिल्म
इस बीच साउथ की लेटेस्ट रिलीज मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म जरूर हर तरफ छाई हुई है। ये फिल्म है, सूक्ष्मादर्शिनी जिसने पहले ही दिन 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं आई वॉन्ट टू टॉक और नाम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ अपना परचम लहरा दिया है जिसके चलते फैंस अब यह जानना चाहते हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या है।
सूक्ष्मादर्शिनी कलेक्शन डे 1
शुरूआती आंकड़ों के अनुसार बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के सूक्ष्मादर्शिनी ने लगभग 1.40 करोड़ की ओपनिंग कलेक्शन हासिल की है। वहीं अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 दिन का कलेक्शन लगभग 25 लाख है, वहीं अजय देवगन की फिल्म 'नाम' ने बॉक्स ऑफिस पर 1 दिन का कलेक्शन लगभग 20 लाख का है।
डायरेक्टर जितिन की डेब्यू फिल्म
बात करें सूक्ष्मादर्शिनी फिल्म की तो इसके डायरेक्टर एमसी जितिन हैं। एमसी जितिन की यह डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के लीड रोल में नजरिया नजीम और बासिल जोजफ हैं। वहीं अगर बात करें इस फिल्म की कहानी की तो इसमें मैनुअल अपनी मां के साथ अपने पुराने घर में रहने आता है। तो प्रियदर्शिनी और उसके दोस्त को मैनुअल के इरादों पर शक होने पर सुराग इकट्ठा करना शुरू कर देतें हैं और उनको यकीन हो जाता है की मैनुअल उनसे कुछ छिपा रहा है।