1990 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर 'आशिकी' से अनु अग्रवाल और राहुल रॉय ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और दोनों देखते ही देखते स्टार बन गए। पहली ही फिल्म से दोनों के चर्चे शुरू हो गए। लेकिन, 1999 में अनु अग्रवाल एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं, जिसके बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं। लंबे समय से अनु अग्रवाल किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इस बीच अनु अग्रवाल ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने भी अपना माथा पकड़ लिया है। फैंस अनु अग्रवाल का ये वीडियो देखने के बाद उन्हें निशाने पर ले रहे हैं।
अनु अग्रवाल ने शॉर्ट ड्रेस में शेयर किया डांस वीडियो
अनु अग्रवाल हाल ही के दिनों में कई इंटरव्यूज में फिर से फिल्मों में वापसी की इच्छा का जाहिर कर चुकी हैं। अभी तक अनु को काम नहीं मिला है, ऐसे में वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के टच में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अनु अग्रवाल शॉर्ट ड्रेस में अजब-गजब डांस मूव्ज दिखाती नजर आ रही हैं। इसी वीडियो को देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस आगबबूला हो गए हैं। कई ने तो उन्हें ऐसे वीडियो शेयर ना करने की भी सलाह दे डाली।
अनु अग्रवाल के डांस वीडियो पर भड़के यूजर
अनु अग्रवाल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'पूरी तरह से जियो! पार्टी करो, मेहनत करो, मेडिटेट करो, यही मेरा मंत्र है।' वीडियो में वह शॉर्ट ड्रेस में अजीबो-गरीब डांस मूव्ज दिखा रही हैं और फैंस को उनका ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया और उन्हें न्यू ईयर पर ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
यूजर्स के कमेंट
अनु अग्रवाल की एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- 'प्लीज मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं और मैं नहीं चाहती कि कोई आप पर गलत कमेंट करे। प्लीज आप इस तरह की वीडियो ना बनाया करें। ' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'क्लासी बनो। ये क्या चीपनेस है?' एक अन्य ने लिखा- '1990 नहीं है मैडम। आप कब बड़ी होंगी, ये बच्चों का फ्रॉक पहनना बंद करिये?'