Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुष्मिता सेन ने अपने पापा के जन्मदिन पर प्यारा सा नोट शेयर कर दी बधाई, कहा- हैप्पी बर्थडे बाबा

सुष्मिता सेन ने अपने पापा के जन्मदिन पर प्यारा सा नोट शेयर कर दी बधाई, कहा- हैप्पी बर्थडे बाबा

सुष्मिता सेन को हाल ही में रिलीज़ हुए 'आर्या' के दूसरे सीज़न में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जबरदस्त प्यार और प्रशंसा मिल रही है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 19, 2021 14:43 IST
Aarya actress Sushmita Sen shares emotional note for dad on his birthday says happy birthday baba
Image Source : INSTAGRAM/SUSHMITASEN47 Aarya actress Sushmita Sen shares emotional note for dad on his birthday says happy birthday baba

Highlights

  • सुष्मिता सेन अपने शो आर्या 2 के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं।
  • सुष्मिता सेन ने पापा के जन्मदिन पर फैमिली के साथ शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आर्या 2' के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं। 'आर्या' के दूसरे सीज़न को 10 दिसंबर को रिलीज़ किया गया था। इस सीरीज में सुष्मिता को अपराध की अंधेरी दुनिया में उलझी एक प्यारी मां के किरदार को निभाती नजर आईं है। उनके किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं अब अपने पिता के जन्मदिन में प्यारी सी तस्वीर शेयर करते जन्मदिन की बधाई दी। 

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपने पापा के साथ प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करके लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे बाबा। एक अद्भुत प्यार करने वाला और दयालु इंसान, मैं आपको पिता के रूप में बुलाने के लिए धन्य हूं और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट दादाजी। आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए हमेशा ... आप जिस जीवन को छूते रहें और हमेशा आशाओं की बौछार करते हैं ... आपके लिए अपार शक्ति और अदम्य भावना .. एक मैं इस जीवनकाल को विरासत में पाने और पोषित करने की आशा करती हूं !!! आप कमाल के हैं बाबा !!! मैं आपसे प्यार करती हूं!...धन्यवाद भगवान!'

Spiderman No Way Home Collection Day 3: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा 'स्पाइडरमैन', तीन दिनों में की इतनी कमाई

सुष्मिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया  था कि कैसे उनके पिता ने उन्हें तारीफ देने के लिए कोलकाता से फोन किया। सुष्मिता ने कहा, 'मेरी मां ने मेरे साथ दूसरा सीजन देखा! मेरे पिता भावना से घुट गए थे जब उन्होंने मुझे कोलकाता से बुलाया और मुझे बताया कि 'आर्य 2' देखने के बाद उन्हें मुझ पर कितना गर्व है। यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल था। मैंने हमेशा अपने पिता से कहा था कि मैं उन्हें गौरवान्वित करूंगी। मुझे अपने पिताजी से ये तारीफ हासिल करने में 27 साल लग गए।'

बता दें कि सुष्मिता सेन ने साल  2020 में वेब सीरीज़ 'आर्या' के के साथ ही दोबारा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस शो को खूब सराहा गया था। इतना ही नहीं इस शो ने बेस्ट ड्रामा श्रेणी में इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन हासिल किया था। वहीं अब इसका दूसरा सीजन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement