Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 18 साल में जीता मिस इंडिया का खिताब, आमिर-सलामन की हीरोइन बनी धर्मेंद्र की बहूरानी, अब जीती है ऐसी जिंदगी

18 साल में जीता मिस इंडिया का खिताब, आमिर-सलामन की हीरोइन बनी धर्मेंद्र की बहूरानी, अब जीती है ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र की एक बहू ऐसी भी हैं, जिन्होंने फिल्मों में काम किया है और ये बॉलीवुड का जाना-माना नाम रही हैं। 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतक इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 24, 2025 07:10 am IST, Updated : Apr 24, 2025 07:10 am IST
Deepti Bhatnagar daughter-in-law of Dharmendra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दीप्ति भटनागर।

सुपरस्टार धर्मेंद्र की बहुएं पूजा देओल और तान्या देओल बॉलीवुड की चकाचौंध से पूरी तरह दूर रहती हैं। इन्हें बेहद कम ही स्पॉट किया जाता है। दोनों ही एक्ट्रेस नहीं हैं और एक बेहद पर्सनल लाइफ जीती हैं, लेकिन देओल परिवार की एक और बहू रानी हैं, जो न सिर्फ ग्लैमरस हैं बल्कि एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। ये अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं। 90 के दशक में उनकी ये बहू काफी चर्चा में रहीं। एक शो ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया और ये घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गईं। कई भाषाओं में काम करने वाली इस हसीना का सोशल मीडिया प्रेजेंस आज भी तगड़ा है। अब एक्ट्रेस अलग लाइफ जी रही हैं और एक्टिंग से दूर उन्होंने अपनी अलग दुनिया बसा ली है। 

आमिर संग फिल्म कर के मिली सफलता

करियर की शुरुआत में धर्मेंद्र की बहू ने बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में देने के लिए लंबा संघर्ष किया, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। आखिरकार उन्हें आमिर खान की फिल्म 'मन' में एक भूमिका मिली, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 35.45 करोड़ रुपये की कमाई की और एक सुपरहिट फिल्म कहलाई। अगर आप अभी भी नहीं समझ पाए हैं कि आखिर धर्मेंद्र की ये बहूरानी हैं कौन तो चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस दिप्ति भटनागर हैं। दिप्ति भटनागर का फिल्मी करियर भले ही बेहद लंबा न रहा हो, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी पर भी काम किया और अलग अंदाज के काम से अपनी पहचान बनाई।

सलमान खान के साथ किया काम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मी दीप्ति अपने परिवार की हस्तकला फैक्ट्री को बढ़ावा देने के लिए एक विज्ञापन एजेंसी खोजने के लिए मुंबई आई थीं। उन्हें नहीं पता था कि वह देओल परिवार का हिस्सा बन जाएंगी। दीप्ति भटनागर पहले महिला ट्रेवल शो 'यात्रा' का हिस्सा बनी थीं। दर्शक उनकी खूबसूरती और फैशन के दीवाने थे क्योंकि वह खूबसूरत साड़ियां और गहने पहनकर लंबी यात्राओं पर निकलती थीं और देश के हर मंदिर और खूबसूरत जगह की सैर कराती थीं। उन्होंने स्टार प्लस के ‘मुसाफिर हूं यारों’ की भी मेजबानी की, जहां उनकी मुलाकात शो के निर्देशक रणदीप आर्य से हुई। उन्होंने शादी कर ली और उनके दो बेटे हैं। मार्च 2001 में दीप्ति भटनागर को सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में एक डांस नंबर मिला। इस फिल्म ने दुनियाभर में 149 करोड़ रुपये कमाए।

इस रिश्ते से लगती हैं बहू

अब आप सोच रहे होंगे कि रणदीप को धर्मेंद्र के बेटे नहीं हैं तो आखिरकार ये उनके परिवार की बहू कैसे बनीं और दिग्गज एक्टर से इनका रिश्ता कैसे जुड़ा। दरअसल दीप्ति ने रणदीप से शादी की, पंजाबी इंडस्ट्री के लीजेंड वीरेंद्र और पम्मी वरिंदर के बेटे हैं। वीरेंद्र धर्मेंद्र के सगे भाई और रणदीप आर्य उनके भतीजे हैं। इसी रिश्ते से दीप्ति देओल परिवार की बहू बनीं। इसी के चलते उनका रिश्ता सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल और ईशा देओल से भी जुड़ा, जिनके रणदीप आर्य चचेरे भाई हैं। इसलिए दीप्ति धर्मेंद्र की बहू हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement