Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हीरोइनों के हाथ पर थूकता है ये सुपरस्टार, सरेआम बताई अटपटी हरकत की वजह, जूही चावला भी नहीं बच पाईं

हीरोइनों के हाथ पर थूकता है ये सुपरस्टार, सरेआम बताई अटपटी हरकत की वजह, जूही चावला भी नहीं बच पाईं

बॉलीवुड का एक सुपरस्टार ऐसा है जिसकी अजीब हरकत सालों बाद सामने आई है। 18वें मुंबई फिल्म महोत्सव में एक्टर ने खुद अपनी इस हरकत की वजह भी उजागर की है, जिसे सुनकर सभी हैरत में पड़ गए। अब एक्टर का बयान चर्चा में है और उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 25, 2024 10:23 IST, Updated : Nov 25, 2024 12:03 IST
Aamir khan
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान।

बॉलीवुड में फिल्म मेकर्स और एक्टर्स दोनों ही कई टोटके करते हैं। कभी अपनी फिल्मों को चलाने के लिए तो कभी नजर से बचने के लिए उन्हें अक्सर पूजा पाठ करते देखा जा सकता है, लेकिन हाल में ही एक सुपरस्टार के अटपटे दावे ने लोगों को काफी हैरान किया है। बॉलीवुड में बैक-टू-बैक हिट देने वाला एक ऐसा सुपरस्टार है जिसने अपनी अजीब हरकत का खुलासा किया है। दरअसर एक्टर अपनी हीरोइनों के हाथों पर थूकता है और कहता है ऐसा करने के पीछे एक खास वजह भी है। अब आप हैरानी में पड़ गए होंगे और सोच रहे होंगे कि आखिर ये एक्टर है कौन और ऐसी अजीब हरकत क्यों करता है? इसका जवाब आपको यहीं मिलने वाला है। 

फराह खान ने खोली पोल

ये एक्टर भारतीय सिनेमा को कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका है। इस एक्टर ने भारत को दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी दी है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम मशहूर आमिर खान हैं। फिलहाल एक्टर को अब ट्रोल भी किया जा रहा है और उनकी हरकत को गलत ठहराया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनका बयान छाया हुआ है जहां वो बता रहे हैं कि वो अपनी हीरोइनें के हाथों पर थूकते हैं। MAMI 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर खान फराह खान और 'जो जीता वही सिकंदर' के सह-कलाकारों के साथ मंच साझा किया। इस दौरान फराह खान ने उनकी पोल खोल दी। 

क्यों करते हैं ऐसी हरकत

फराह ने एक घटना को याद करते हुए कहा, 'आमिर हर किसी के साथ ऐसा करते थे और अब भी कर रहे हैं... वे कहते हैं 'मुझे तुम्हारा हाथ पढ़ने दो'। और फिर वे उस पर थूक देते हैं और वहां से भाग जाते हैं।' इस पर वो कुछ कहते उससे पहले ही 'दंगल' एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने फराह खान की बातों में हामी भरी, जिस पर रिएक्ट करते हुए आमिर ने कहा कि हां, वो ऐसा करते हैं, बाकी  हीरोइनों की तरह ही इनके हाथ पर भी थूक चुके हैं। आमिर ने जवाब देते हुए आगे कहा, 'फराह पहले सुना मैं ऐसा क्यों करता है, ये बहुत जरूरी है जनाना, इसके पीछे एक खास वजह है, मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन बन गई।' इस बात ठीक पहले फराह उन्हें कहती हैं कि ये अजीब प्रैंक करना आमिर खान को बंद कर देना चाहिए। इस दौरान एक्टर बताते हैं कि जूही चावला के साथ भी ऐसा कर चुके हैं।

लोगों ने जाहिर की नाराजगी

इस पर पूजा बेदी ने कहा, 'मैं अपनी बेटी अलाया से कहूंगी कि तुम्हें आमिर अंकल से मिलना है, उन्हें तुम्हारे हाथ पर थूकना है।' यह वीडियो अब Reddit पर वायरल हो रहा है और लोगों इसे देखकर खासा खुश नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इन लोगों की हिम्मत।' दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, 'उन्हें लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर थूकना चाहिए था। ओह ठीक है, दर्शकों ने ऐसा किया।' एक अन्य ने टिप्पणी में लिखा गया, 'तथाकथित सबसे बौद्धिक बॉलीवुड कलाकार।' वहीं कई लोगों ने साफ कह दिया कि अगर ये मजाक में कही गई बात है तो भी ये गलत है और इस पर आपत्ति जाहिर करनी ही चाहिए। 

इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर

आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब वह एक साथ छह प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इन दिनों एक्टर अपना ज्यादा वक्त फिल्मों के प्रोडक्शन में लगा रहे हैं। उनके बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। इस फिल्म का लोगों को बोसब्री से इंतजार है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement