
आमिर खान के बेटे, जुनैद खान अपनी फिल्म 'लवयापा' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। ये जुनैद और खुशी दोनों की दूसरी फिल्म है। इससे पहले जुनैद 'महाराज' में नजर आए थे और खुशी 'द आर्चीज' में और ये दोनों फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। इस बीच जुनैद खान ने सोशल मीडिया और बॉलीवुड में अपने परिवार के वर्चस्व के बारे में खुलकर बात की।
सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं जुनैद
जुनैद खान बॉलीवुड के अन्य यंग स्टार्स के विपरीत सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, जुनैद ने माना कि उन्हें काम के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार, उनके परिवार की विरासत उन्हें प्रोजेक्ट दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाती है। यानी, जुनैद को उनके परिवार के नाम के दम पर ही काम मिल जाता है।
जुनैद को मिलता है आमिर खान का बेटा होने का फायदा
रेडियो नशा के साथ बातचीत में जुनैद खान ने खुलेआम माना की आमिर खान का बेटा होना उनके लिए कई फायदे दिलाता है और उन्हें इसका एहसास है। जुनैद के अनुसार, उन्हें काम के लिए सोशल मीडिया में व्यस्त होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें उनके पिता के दम पर ही काम मिल जाता है। जुनैद कहते हैं- 'सच बताऊं तो मुझे किसी ने कभी कुछ निगेटिव नहीं कहा। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, तो मुझे इसका आईडिया नहीं है।'
मेरे परिवार की वजह से कास्ट करते हैं प्रोड्यूसर
जुनैद आगे कहते हैं कि - 'ये भी एक फायदा है। प्रोड्यूसर मुझे मेरी पब्लिक प्रेजेंस देखे बिना भी कास्ट कर लेंगे। बहुत से अभिनेताओं के पास ये प्रिविलेज नहीं है। ये पूरी तरह से उस परिवार के कारण है, जिससे मैं आता हूं।' बता दें, जुनैद खान ने 2024 में यशराज फिल्म्स की 'महाराज' से अपना डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ शालिनी पांडे और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।