Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिक्शा-बस में सफर करता है सुपरस्टार का बेटा, बोला- 'कोई भी गाड़ी ले सकता हूं, लेकिन...'

रिक्शा-बस में सफर करता है सुपरस्टार का बेटा, बोला- 'कोई भी गाड़ी ले सकता हूं, लेकिन...'

बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने स्टारडम और लग्जूरियस लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर हैं। लेकिन, बॉलीवुड में एक ऐसा स्टारकिड भी है जो ऑटो से सफर करता है। अब इस स्टारकिड ने अपने बस और ऑटो से सफर करने के पीछे की वजह बताई है।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 10, 2025 07:29 am IST, Updated : Feb 10, 2025 07:29 am IST
junaid khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रिक्शा से सफर क्यों करते हैं जुनैद खान?

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में जुनैद के साथ प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में हैं। जुनैद और खुशी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में जुनैद और खुशी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक यूट्यूब चैनल पर नजर आए। इस दौरान जुनैद ने बताया कि वह अक्सर रिक्शा और बस में सफर करना क्यों पसंद करते हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वह अपने बैग में क्या रखते हैं, जो वह हमेशा अपने साथ कैरी करते हैं।

जुनैद के बैग में क्या-क्या होता है?

खुशी कपूर और जुनैद खान, फराह खान के यूट्यूब चैनल पर नजर आए, जहां जुनैद ने बताया कि उनके बैग में क्या होता है और इसी के साथ ऑटो में ट्रैवल करने की वजह भी बताई। जुनैद खान ने बताया कि उन्होंने ये बैग जापान के 'सेवेन इलेवेन' स्टोर से खरीदा था। इसके बाद खुशी,जुनैद के बैग से एक हेयर ड्रायर निकालती हैं, जिसके बारे में वह बताते हैं- 'आमतौर पर मैं अपने बाल खुद बनाता हूं। तो मुझे कई बार इसकी जरूरत पड़ती है।'

रिक्शा के लिए पैसे रखते हैं जुनैद

इसके बाद जुनैद खान खुशी कपूर के बैग से एक ड्राई शैम्पू निकालते हैं, जिसे लेकर वह कन्फ्यूज नजर आते हैं और खुशी से पूछते हैं कि ये कैसे काम करता है? इसके अलावा जुनैद खान के बैग में "टॉयलेटरी बैग" भी था जिसमें "रेजर और हेयरवैक्स" था। उनके पास पर्स भी था, जिस पर फराह ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, "अपने पिता के विपरीत, तुम वास्तव में अपने बटुए में पैसे रखते हो, भले ही यह सिर्फ 1300 रुपये है।" इस पर जुनैद कहते हैं कि वह रिक्शे के लिए पैसे रखते हैं, क्योंकि रिक्शेवाले क्रेडिट कार्ड नहीं लेते।

रिक्शा में क्यों आते हैं जुनैद?

इसी बीच फराह, जुनैद से पूछती हैं कि वह रिक्शा में सफर क्यों करते हैं? इस पर जवाब देते हुए जुनैद ने कहा - 'क्योंकि ये सुविधाजनक होता है।' जुनैद ने इसी के साथ ये भी बताया कि उनके घर में बहुत सी गाड़ियां हैं और वह कोई भी गाड़ी ले सकते हैं, लेकिन उन्हें रिक्शा में सफर करना सुविधाजनक लगता है। जुनैद कहते हैं - 'घर पर बहुत सारी गाड़ियां हैं। जरूरत पड़े तो कोई भी ले सकता हूं।' जवाब में फराह कहती हैं - 'यही होता है, हमारा असली हीरो मिडिल क्लास है।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement