Wednesday, April 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान की इस बात पर फिदा हैं आमिर खान, सिकंदर के डायरेक्टर के सामने किया खुलासा

सलमान खान की इस बात पर फिदा हैं आमिर खान, सिकंदर के डायरेक्टर के सामने किया खुलासा

सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के प्रमोशन के लिए इकट्ठे हुए आमिर खान ने सिकंदर के डायरेक्टर के सामने सलमान खान की जमकर तारीफ की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 28, 2025 10:06 IST, Updated : Mar 28, 2025 10:07 IST
Salman khan
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान ने अन्याय से लड़ने वाले लोगों के ब्रूटल प्रोटेक्टर के रोल में दिख रहे हैं। एक बातचीत में सलमान के साथ सिकंदर के निर्देशक एआर मुरुगादॉस और अभिनेता आमिर खान शामिल हुए। जहां उन्होंने फिल्म के बारे में बात की। आमिर ने एक अभिनेता के रूप में सलमान की प्रशंसा की खासकर यह देखते हुए कि वह भावनात्मक दृश्यों को बहुत अच्छे से निभाते हैं।

सलमान खान की इस बात पर फिदा हैं आमिर खान

बातचीत के दौरान आमिर और सलमान ने मुरुगादॉस से मजाक में पूछा कि उन दोनों में से बेहतर अभिनेता कौन है। आमिर इससे पहले मुरुगादॉस के साथ गजनी में काम कर चुके हैं। सलमान ने एआर मुरुगादॉस से पूछा, 'बेहतर अभिनेता कौन है? कौन ज़्यादा मेहनती है? कौन ज़्यादा ईमानदार है?' आमिर ने बीच में कहा, 'सारी बोरिंग बातें।' मुरुगादॉस हंस पड़े, जबकि आमिर ने कहा, 'सर, अभिनेता भी, वो बेहतर है। क्या आपने दबंग देखी है?'

बिना ग्लिसरीन के भी आंसू ले आते हैं सलमान खान

मुरुगादॉस ने कहा कि सलमान ने भावनात्मक दृश्यों को बहुत अच्छे से निभाया है। अक्सर ग्लिसरीन के इस्तेमाल के बिना ही रोने लगते हैं। आमिर ने सहमति जताते हुए कहा, 'नहीं, लेकिन मैंने देखा है, उनके भावनात्मक दृश्य बेहतरीन हैं।' निर्देशक ने कहा कि जब कैमरा सिर्फ चेहरे पर फ़ोकस कर रहा हो और आस-पास कोई दूसरा अभिनेता न हो, तो भावनात्मक दृश्य करना बहुत मुश्किल होता है और सलमान ने फिल्म में इन दृश्यों को बहुत अच्छे से निभाया है।' सिकंदर में रश्मिका मंदाना भी हैं। सलमान ने उनकी लगन और मेहनत की तारीफ की और बताया कि कैसे रश्मिका पूरे दिन शूटिंग करती थीं और सिकंदर और पुष्पा 2 के बीच शेड्यूल संभालती थीं, उन्हें आराम करने का बिल्कुल भी समय नहीं मिलता था। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित है। एआर मुरुगादॉस को गजनी, थुप्पाकी, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और सरकार जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। 

रिलीज के लिए तैयार है फिल्म

बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। अब फैन्स का इंतजार खत्म हो रहा है। 30 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में काजल अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं। वहीं सलमान खान भी अपनी ऑनस्क्रीन हीरोइन रश्मिका मंदाना से रोमांस करते नजर आने वाले हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement