Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल

क्या बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ आमिर खान नजर आ रहे हैं। इस दौरान आमिर खान ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर अभिनेता के फैंस हैरान और दुखी हो सकते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 19, 2024 7:20 IST, Updated : Aug 19, 2024 7:20 IST
aamir khan
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान ने क्यों कही 'फिल्मों से हटने' की बात?

रिया चक्रवर्ती लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन दर्शकों से जुड़े रहने के लिए उन्होंने एक नया तरीका खोज निकाला है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसकी पहली मेहमान बनकर पहुंची थीं सुष्मिता सेन। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही खुद को गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर भी चुटकी ली। अब आमिर खान रिया चक्रवर्ती के शो के दूसरे गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने हाल ही में लॉन्च हुए शो 'चैप्टर 2' का नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें आमिर खान अभिनेत्री से कई ऐसी बातें कहते दिखे, जो शायद ही उन्होंने इससे पहले कही होंगी।

आमिर को हैंडसम लगते हैं ऋतिक, शाहरुख और सलमान

रिया चक्रवर्ती आमिर खान से पूछती हैं कि क्या वह कभी शीशा देखते हैं और आपको हैरानी होती है कि 'मैं कितना गुड लुकिंग हूं। मैं स्टार हूं या फिर मैं आमिर खान हूं'। ये सुनकर पहले तो आमिर हंस पड़े, फिर जवाब में कहते हैं कि वह खुद को इतना सुंदर नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि 'सच कहूं तो मुझे  ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान हैंडसम लगते हैं।'

रिया ने आमिर खान को बताया हैंडसम

रिया कहती हैं, 'नहीं, आप हैंडसम हैं।  मेरी इस बात से सभी सहमत होंगे।' फिर आमिर कहते हैं- 'मैं कहां अच्छा दिखता हूं, लोग मजाक उड़ाते हैं मेरे कपड़ों का, ट्रोल करते हैं मुझे।' रिया ने फिर आमिर की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'मैंने ये नहीं कहा कि आपका फैशन सेंस अच्छा है, मैं आपके लुक्स को अच्छा कह रही थी।' इसके बाद आमिर खान रिया की तारीफ करते नजर आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने बहुत हिम्मत से काम लिया है। उन्होंने कहा- 'मैं मैजिक पर विश्वास रखता हूं।'

मैं फिल्मों से हटना चाहता हूंः आमिर खान

आमिर और रिया इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते दिखे और एक मोमेंट ऐसा भी आया जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट इमोशनल हो गए। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह 'फिल्मों से हटना चाहते हैं।' उन्होंने कहा- 'मुझे फिल्मों से हटना है।' इस पर रिया ने कहा- 'झूठ। लाय डिटेक्टर टेस्ट कराओ।' तो आमिर ने कहा - 'नहीं मैं सच बोल रहा हूं। मुझे थैरेपी से लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने का मौका मिला है।' ये कहते हुए आमिर कुछ इमोशनल हो जाते हैं। अभिनेता को यूं परेशान देखकर उनके फैंस भी परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो क्या वजह है, जिसके चलते वह इतने परशान हैं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement