Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Lal Singh Chaddha: बॉक्स ऑफिस पर पिटी लेकिन ऑस्कर से मिली Aamir Khan की फिल्म को तारीफ

Lal Singh Chaddha: बॉक्स ऑफिस पर पिटी लेकिन ऑस्कर से मिली Aamir Khan की फिल्म को तारीफ

Lal Singh Chaddha on Oscar page: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तारीफ में ऑस्कर यानी अकादमी पुरस्कार (The Academy) के ऑफिशियल पेज ने एक पोस्ट शेयर की है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Aug 14, 2022 17:13 IST, Updated : Aug 14, 2022 17:16 IST
Lal Singh Chaddha
Image Source : TWITTER Lal Singh Chaddha

Highlights

  • ऑस्कर के पेज पर आमिर की फिल्म
  • 'लाल सिंह चड्ढा' की तारीफ में ऑस्कर की पोस्ट

Lal Singh Chaddha on Oscar page: सोशल मीडिया जमकर विरोध और बायकॉट की मांग के बीच आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के बाद भी विवादों में है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी। लेकिन जहां एक ओर फिल्म को असफल बताया जा रहा है, वहीं ऑस्कर (Oscar) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज ने इसकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर कर दी है। 

'फॉरेस्ट गंप' से 'लाल सिंह चड्ढा' की तुलना 

दरअसल, द अकादमी (The Academy) ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने साल 1994 में आई टॉम हैंक्स स्टारर फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forest Gump) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की क्लिप्स को मिक्स करके दिखाया है। यहां हम देख सकते हैं कि दोनों फिल्मों में बहुत हद तक समानता है। आमिर के इसी प्रयास की यहां तारीफ की जा रही है। देखिए ये पोस्ट... 

Rakesh Jhunjhunwala: कंगाल को भी मालामाल बना दिया करते थे राकेश झुनझुनवाला, फिल्मों से भी जुड़े हैं शेयर बाज़ार किंग के तार

कैप्शन में लिखी है ये बात 

इस वीडियो को शेयर करते हुए द अकादमी (The Academy) ने लिखा है, 'रॉबर्ट ज़ेमेकिस और एरिक रोथ की एक ऐसे व्यक्ति की व्यापक कहानी, जो साधारण दयालुता के साथ दुनिया को बदल देता है। अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने 'लाल सिंह चड्ढा'  के नाम से इसका भारतीय रूपांतरण बनाया है और टॉम हैंक्स द्वार निभाए गए किरदार को आमिर खान ने प्ले किया है।'

आमिर की कोशिश की तारीफ 

आपको बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forest Gump) ऑफिशियल रीमेक है। आमिर खान ने फिल्म का भारतीय रूपांतरण करते हुए यह ध्यान रखा है कि मूल फिल्म की आत्मा को वह जरा भी ना छेड़ें। उन्होंने कई सीन को हू-ब-हू बनाने की कोशिश की है। इस वीडियो में हम ऐसे ही कुछ सीन देख सकते हैं।  

LSC vs Raksha Bandhan Day 3: विवादों में घिरी Aamir Khan की फिल्म ने Akshay Kumar की फिल्म को दी मात, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

मिले थे इतने ऑस्कर 

गौरतलब है कि 'फॉरेस्ट गंप' ऑस्कर में 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी और इसमें 6 अवार्ड जीतने में सफल रही थी जिसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, फिल्म एडिटिंग, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले और बेस्ट पिक्चर शामिल थे।

 

Monalisa ने बरसाई फैंस पर हुस्न की 'Aafat', यूजर्स बोले- 'बेबी मरवा के मानेगी'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement