
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बीते दिनों अपनी जन्मदिन पार्टी और नई गर्लफ्रेंड को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। बीते 14 मार्च को आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन की इस पार्टी सलमान और शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। अब आमिर खान की बेटी आयरा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयरा खान अपने पिता से मिलती हैं और कार में आकर रोने लगती हैं। रोती हुई आयरा खान को देख फैन्स की भी चिंता बढ़ गई और कमेंट्स में ही कारण पूछने लगे। दरअसल आयरा खान अपने पिता के जन्मदिन पार्टी में शामिल नहीं हो पाई थीं। इसके बाद अब आयरा ने अपने पिता से मुलाकात की है। यहां मुलाकात के बाद आयरा खान की आंखों में आंसू आ गए। हालांकि आयरा ने इसे पैपराजी से छिपाने की कोशिश की और चुपचाप कार में आकर बैठ गईं। लेकिन रोती हुई आयरा का वीडियो वायरल हो गया।
जन्मदिन पार्टी से गायब रहीं आयरा खान
बता दें कि हाल ही में आमिर खान ने अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। सलमान, शाहरुख से लेकर कई फिल्मी हस्तियां इस जन्मदिन पार्टी में शामिल हुई थीं। हालांकि आयरा खान यहां नजर नहीं आई थीं। बताया गया कि आयरा खान बाहर गई थीं। अब मुंबई लौटकर आयरा ने सबसे पहले अपने पिता आमिर खान से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसी मुलाकात के बाद आयरा खान काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के कमेंट्स में फैन्स ने उनके रोने का कारण पूछा है।
जन्मदिन में आमिर खान ने किया गर्लफ्रेंड का खुलासा
बता दें कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पार्टी में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्पैट को भी इंट्रोड्यूस किया है। बैंगलुरु की रहने वाली गौरी भी 1 बच्चे की मां हैं। आमिर खान और गौरी बीते कुछ समय से दोस्त थे और बाद में रिलेशनशिप में आ गए। आमिर खान का ये तीसरा रिलेशनशिप है। इससे पहले आमिर खान 2 बार प्यार में पड़कर शादी कर चुके हैं। इन दोनों शादियों से आमिर खान के बच्चे भी हैं। पहली शादी से आयरा खान और जुनैद खान हुए थे। वहीं किरण राव के साथ हुई दूसरी शादी के बाद आमिर खान के बेटे आजाद को जन्म दिया था। आमिर तलाक के बाद भी अपनी दोनों पत्नियों के अच्छे दोस्त हैं।