Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. A R Rahman ने इवेंट के दौरान पत्नी को टोका, भाषा को लेकर video हो रहा viral

A R Rahman ने इवेंट के दौरान पत्नी को टोका, भाषा को लेकर video हो रहा viral

ए.आर. रहमान ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपनी पत्नी सायरा बानो से इस भाषा में बात करने को कहा। वीडियो वायरल

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 26, 2023 20:31 IST, Updated : Apr 26, 2023 20:31 IST
A R Rahman said to wife Saira Banu talk in tamil see her reaction video viral
Image Source : A.R. RAHMAN A.R. Rahman

A R Rahman: म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान (A R Rahman) ने एक इवेंट में अपनी पत्नी सायरा बानो से तमिल में बात करने को कहा। उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में, संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा चेन्नई के एक सिनेमा अवॉर्ड शो में शामिल हुए। जहां पर मशहूर संगीतकार की पत्नी को मंच पर कुछ शब्द कहने और ट्रॉफी स्वीकार करने के लिए आमंत्रित किया गया। जब फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के संगीतकार ने माइक अपनी पत्नी को दिया, तो उन्होंने उसे तमिल में बोलने के लिए कहा।

इंटरव्यू दोबारा नहीं देखता -

जैसे ही सायरा उनके बगल में खड़ी हुईं, ए.आर. रहमान ने तमिल में कहा, "मुझे अपना इंटरव्यू दोबारा देखना पसंद नहीं है, लेकिन एआर रहमान ने बताया की उनकी पत्नी उनसे इतना प्यार करती है कि वह उनका हर इंटरव्यू बार-बार देखती हैं, क्योंकि वह मेरी आवाज से प्यार करती है। इसके बाद एंकर ने सायरा को बोलने के लिए कहा। इसका जवाब देते हुए जब सायरा बानो ने बोलना चाहा तो म्यूजिक कंपोजर ने रिक्वेस्ट की तमिल में बात करो, तमिल में बोलो।" सायरा ने अपनी आंखें बंद की और कहा, "हे भगवान। मैं आप सभी से माफी मांगती हूं मुझे तमिल ज्यादा अच्छे से नहीं आती है" दर्शकों की हंसी छूट जाती है।

सायरा ने कहा -
बाद में, दोनों ने सभी को धन्यवाद बोला और कहा, "क्षमा करें, मैं तमिल में नहीं बोल सकती। इसलिए, कृपया मुझे माफ करें। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं क्योंकि इनकी आवाज मुझे पंसद है। मुझे रहमान की आवाज से प्यार है। बस इतना ही। मैं कह सकती हूं।"

रहमान का असली नाम -
एक हिंदू परिवार में पैदा हुए, ए.आर. रहमान का असली नाम दिलीप कुमार हैं। बाद में 20 साल की उम्र में अपने आध्यात्मिक गुरु सूफी संत कादरी इस्लाम से मिलने के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया। बाद में, उन्होंने अपने प्यार सायरा बानो से शादी कर ली। उन्होंने 1995 में सायरा से शादी की और इस जोड़े ने तीन बच्चों को जन्म दिया- खतीजा रहमान (बेटी), रहीमा रहमान (बेटी), और ए.आर. अमीन (बेटा)। ए.आर. रहमान अक्सर अपने परिवार के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी खतीजा के गाने सगावासी के बारे में बात की और कहा, "एक पिता के रूप में मुझे हमेशा उस पर गर्व होता है। 

ये भी पढ़ें-

Rakhi Sawant ने PM modi से लगाई मदद की गुहार, Kangana Ranaut को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात

Met Gala 2023: इस दिन होगा मेट गाला इवेंट, जानिए कब और कहां होने वाला है टेलीकास्ट

YRKKH Upcoming Spoiler: अभिमन्यु और अभिनव के बीच होगी जुबानी जंग, अभीर के लिए अक्षरा बनेगी वकील

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail