Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. A R Rahman की बेटी Khatija ने रचाई ऑडियो इंजीनियर Riyasdeen Riyan से शादी

A R Rahman की बेटी Khatija ने रचाई ऑडियो इंजीनियर Riyasdeen Riyan से शादी

ए आर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर शेयर की और सभी के शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Edited by: Himanshu Tiwari
Updated : May 05, 2022 23:11 IST
 A R Rahman
Image Source : INSTAGRAM/ A R RAHMAN  A R Rahman 

Highlights

  • ए आ रहमान ने अपनी बेटी के निकाह की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है
  • तस्वीर में ए आर रहमान अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं

म्यूजिक के उस्ताद ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया की कि उनकी बेटी खतीजा ने अपने मंगेतर रियासदीन रियान से शादी रचा ली है। रियान पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं। रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर शेयर की और सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। 

देखें तस्वीर

तस्वीर में खतीजा रियान के पास बैठी हैं। रहमान के दो बच्चे अम्मान और रहीमा भी इस जोड़े के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फ्रेम में ए आर रहमान की दिवंगत मां करीमा की तस्वीर भी नजर आ रही है।

रहमान ने सोशल मीडिया पर खतीजा के निकाह की तस्वीर साझा की। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ऊपरवाला इस जोड़े को आशीर्वाद दें... आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए अग्रिम धन्यवाद।" खतीजा और रियान अपनी शादी के दिन सफेद रंग में जोड़े में दिखाई दे रहे हैं। खतीजा ने फ्लोरल कुर्ता और रियान ने सफेद शेरवानी पहनी है। परिवार और प्रियजनों से घिरे बड़े अवसर का जश्न मनाते हुए कपल खुश नजर आ रहे हैं।

इससे पहले जनवरी में, रियान और खतीजा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया था। उनकी सगाई 29 दिसंबर को हुई थी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement