संडे को अक्षय की 'खेल-खेल में' ने पकड़ी रफ्तार, जॉन की 'वेदा' से निकली आगे, जानें कितना रहा कलेक्शन
बॉलीवुड | 19 Aug 2024, 10:16 AMबॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जहां 'स्त्री 2' छाई हुई है, वहीं अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है। वैसे तो जॉन की फिल्म ने 'खेल खेल में' से बेहतर ओपनिंग की थी, लेकिन संडे को इसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिखी।