कंधार प्लेन हाईजैक में हुई थी एक मौत, जानिए IC 814 वेब सीरीज में रुपिन कात्याल का रोल किसने निभाया
बॉलीवुड | 30 Aug 2024, 6:56 PM'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में भारतीय इतिहास 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक की घटना को बहुत अच्छे से पेशा किया गया है। वहीं नेटफ्लिक्स की ये सीरीज अपने कलाकारों के अभिनय के लिए खूब चर्चा में बनी हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरीज में रूपिन कत्याल का किरदार निभाने वाले अभिनेता कौन हैं?