अनंत अंबानी ने बढ़ाई लालबागचा राजा की शान, सिर पर सजाया 20 किलो सोने का मुकुट, करोड़ों में है कीमत
बॉलीवुड | 07 Sep 2024, 8:58 AMगणेश चतुर्थी पर होने वाले भव्य सेलिब्रेशन के दौरान मुंबई में लालबागचा राजा का काफी क्रेज रहता है। इस साल भी लालबागचा राजा विराजमान हो गए हैं और इस साल चर्चा हो रही है उनके काफी खास मुकुट की।