आम सा चेहरा-साधारण कद, फिर भी इस सुपरस्टार से पीछे हैं रजनीकांत-प्रभास, अमिताभ-अक्षय कुमार से भी ज्यादा दिया टैक्स
बॉलीवुड | 10 Sep 2024, 7:08 AMसाउथ सुपरस्टार थालापति विजय अपने करियर में 71 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। थालापति विजय इस साल 2024 में रजनीकांत और प्रभास जैसे सितारों को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले साउथ सुपरस्टार बने हैं।