स्टार रह चुकी हैं नागार्जुन की पत्नी अमाला, शादी के बाद छोड़ी इंडस्ट्री, 57 की उम्र में भी लगती हैं कमाल
बॉलीवुड | 11 Sep 2024, 11:01 PMअमाला अक्किनेनी ने तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन से शादी की है और खुद भी अभिनेत्री रह चुकी हैं। अभिनेत्री होने के साथ ही अमाला ब्लू क्रॉस हैदराबाद नाम के एनजीओ की को-फाउंडर भी हैं।