Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 83 Box Office Collection Day 4: फिल्म '83' की कमाई की रफ्तार के सामने आया स्पीड ब्रेकर, कम हो गया कलेक्शन का हिसाब-किताब!

83 Box Office Collection Day 4: फिल्म '83' की कमाई की रफ्तार के सामने आया स्पीड ब्रेकर, कम हो गया कलेक्शन का हिसाब-किताब!

रणवीर सिंह की फिल्म 83 के कलेक्शन में चौथे दिन गिरावट देखी गई है। शानादर वीकेंड के बाद रोजाना के लिहाज से फिल्म की कमाई का आंकड़ा आधे से कम हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 28, 2021 11:46 IST
83 Box Office Collection Day 4
Image Source : INSTAGRAM/RANVEER SINGH 83 Box Office Collection Day 4: फिल्म '83' कमाई की रफ्तार के सामने आया स्पीड ब्रेकर, कम हो गया कलेक्शन का हिसाब-किताब!

Highlights

  • रणवीर सिंह की फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
  • फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह नजर आए हैं।

रणवीर सिंह की फिल्म '83' बंपर ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। कबीर खान की फिल्म ने सिनेमाघरों में शुक्रवार, 24 दिसंबर को 12.64 करोड़ रुपये के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना आगाज़ किया है। वहीं शनिवार को भी इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपयों की कमाई की है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को दर्शक ज्यादा संख्या में फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे। वहीं रविवार को फिल्म ने शनिवार के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया। ऐसी उम्मीद की जा रही थी फिल्म वीकेंड पर ज्यादा कमाई करेगी लेकिन यह पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा कमाई करेंगी लेकिन अंतर ज्यादा नहीं दिखा।

वहीं सोमवार को यानी फिल्म की रिलीज के चौथे दिन 83 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी आई है। फिल्म में चौथे दिन को 6.5 से 7 करोड़ का बिजनेस किया है। 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की स्पोर्ट्स ड्रामा '83', साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। क्रिटिक्स ही नहीं दर्शक भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन में '83' ने 12.64 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने शनिवार को शानदार कमाई करते हुए 16 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं सोमवार को तकरीबन 6.5 से 7 करोड़ का बिजनेस किया है।  

इस तरह चार दिन की कमाई पर ध्यान दें तो फिल्म ने दो दिनों में तकरीबन 53 करोड़ की कमाई कर ली है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, "शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म '83' की ओपनिंग बंपर रही है। देश के अलग-अलग जगहों पर फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स है क्योंकि कुछ बड़े शहरों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में दर्शक थिएटर से दूर नजर आए।"

फिल्म '83' के कलाकारों की बात करें तो रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, अम्मी विर्क और पंकज त्रिपाठी जैसे चेहरे शामिल है। टीम इंडिया ने कैसे 1983 में अपने विश्व कप के सपने का पीछा किया और जीत हासिल की। यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement