बीच शो से गए CM-मंत्री, निराश सोनू निगम ने शेयर किया वीडियो, बोले- 'कलाकार की इज्जत करें'
बॉलीवुड | 10 Dec 2024, 11:42 AMसोनू निगम ने हाल ही में राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में शिरकत की, जिसकी शुरुआत लाइट एंड साउंड से हुई। इस समिट में सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया, लेकिन बीच इवेंट ही कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पूरे किस्से के बारे में बात की और अपनी निराशा जाहिर की।