तिरुपति लड्डू विवाद पर पवन कल्याण ने दिया जवाब, अभिनेता कार्थी ने माफी मांगी
बॉलीवुड | 24 Sep 2024, 5:25 PMतिरुपति लड्डू विवाद के बीच पवन कल्याण काफी चर्चा में हैं। इस संवेदनशील मुद्दे पर अभिनेता कार्थी के कमेंट पर पवन कल्याण ने रिएक्ट करते हुए उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है, जिसके बाद परुथिवीरण अभिनेता ने आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम से माफी मांगी।