न इंसानी आवाज, न ही वाद्य यंत्रों में लगे हाथ, फिर भी दुनियाभर में इस गाने ने पीटा हल्ला, तोड़ दिए कई रिकॉर्ड
बॉलीवुड | 26 Sep 2024, 1:44 PMजर्मन भाषा में रिलीज हुए एक AI से बना गाना टॉप-50 की लिस्ट में शामिल हुआ। न इंसानी आवाज और वाद्य यंत्रों को लगा हाथ, फिर भी इस गाने ने धमाल मचा दिया है। इस गाने को मिलियन्स बार देखा जा चुका है। जर्मन भाषा में बने इस गाने ने अब संगीतकारों को भविष्य के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।