शाहरुख खान की 'Pathaan' हर दिन के साथ एक नया इतिहास रच रही है। यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं 'पठान' ने 2 दिन के भीतर ही 125 करोड़ अपने नाम कर लिए हैं और वीकेंड पर इसकी कमाई 200 करोड़ के पार भी जा सकती है। फिल्म के वर्ल्डवाइड बिजनेस की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा मुख्य किरदार निभाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी दर्शकों को काफी पसंद आया है।
यह भी पढ़ें: Pathaan Break 5 Records: शाहरुख खान ने अपने नाम किए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, बॉलीवुड के हैं असली 'बादशाह'
हिंदी भाषा की 'पठान' पहली ऐसी फिल्म है जिसने ओपनिंग डे में भारत में 55 करोड़ का कलेक्शन किया है। बात करें दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 100 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्मों की तो इसमें 'बाहुबली 2', '2.0', 'कबाली', 'साहो', 'आरआरआर', 'केजीएफ 2' का नाम पहले से शामिल है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए बताया कि 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली 'पठान' लिस्ट में सातवें नंबर पर आती है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'Pathaan' से शाहरुख खान ने 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। आखिरी बार शाहरुख खान फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे।
फिल्म 'जीरो' को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, जिसके बाद शाहरुख ने जब बड़े पर्दे से दूरी बनाई तो कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का प्लान बना लिया है। लेकिन 4 साल Shah Rukh Khan की 'पठान' के साथ धाकड़ वापसी से उन्होंने साबित कर दिया कि अभी तो शो शुरू हुआ है। ज्यादातर रोमांटिक किरदार निभाने वाले शाहरुख खान का एक्शन अवतार भी दर्शकों को भा रहा है। शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'डंकी' और 'जवान' में नजर आएंगे। 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं वहीं 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है।